ड्राइवरलेस कार भारत की सड़कों पर अब सिर्फ एक सपना नहीं,पूरी तरह भारत में बनी ड्राइवरलेस कार तैयार

रिपोर्टर देवेन्द्र कुमार जैन भोपाल मध्य प्रदेश
कुछ साल पहले तक भारत की सड़कों पर चलने वाली ड्राइवरलेस कार सिर्फ एक सपना लगती थी लेकिन बेंगलुरु में विप्रो, IISc (भारतीय विज्ञान संस्थान) और RV कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग ने मिलकर पूरी तरह भारत में बनी ड्राइवरलेस कार तैयार की है, जिसका अनावरण RV कॉलेज कैंपस में हुआ। एक वायरल वीडियो में यह कार बिना ड्राइवर के कैंपस में सहजता से चलते हुए दिखी और खास बात यह है कि इसमें इस्तेमाल हुई तकनीक पूरी तरह भारतीय है। यह उपलब्धि हासिल करने में 6 साल लगे, जहाँ RV कॉलेज के फैकल्टी और छात्रों ने प्रोफेसर के नेतृत्व में दिन-रात मेहनत की। 2019 में IISc और Wipro ने मिलकर ऐसा प्रोटोटाइप बनाया था जो भारत की सड़कों की असली चुनौतियों गड्ढों से लेकर मवेशियों तक को संभाल सके। आज वही सपना आगे बढ़कर बना है WIRIN (विप्रो –IISc रिसर्च एंड इनोवेंशन नेटवर्क) बनकर ऑटोनॉमस सिस्टम, रोबोटिक्स और 5G के क्षेत्र में भारत को नई ऊँचाइयों तक ले जा रहा है। यह सिर्फ एक कार नहीं, बल्कि भारत के आत्मनिर्भर भविष्य की रफ़्तार है।




Subscribe to my channel