विहंगम योग संत समाज सदा फल देव आश्रम में विश्वव्यापी रक्तदान शिविर का आयोजन

विहंगम योग संत समाज सदा फल देव आश्रम, जगदलपुर के द्वारा विश्वव्यापी रक्तदान शिविर का आयोजन सिंचाई कॉलोनी स्थित आश्रम भवन में किया गया। जिसमें मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा रक्तदान शिविर का निरीक्षण किया गया।

जिसमें महारानी अस्पताल के ब्लड बैंक की टीम द्वारा डॉ डिकेश रात्रे के कुशल नेतृत्व में कुल 25 यूनिट रक्त का संग्रहण किया गया। इसी तरह मेडिकल कॉलेज की ब्लड बैंक टीम भी अपने चिकित्सकों और पैरामेडिकल स्टाफ के साथ रक्तदान शिविर स्थल पर उपस्थित रहकर लगभग 60 यूनिट ब्लड का संग्रहण किया।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संजय बसाक द्वारा समाज के सभी लोगों से अपील करते हुए जरूरतमंद व्यक्तियों के लिए रक्तदान हेतु समाज का धन्यवाद ज्ञापन किया। इस अवसर पर आश्रम के व्यवस्थापक लाल बहादुर मौर्य, सुनील पिल्ले , हरेश साहू, बलिराम कश्यप, एम बी एस राव, तुलसी बघेल, सुकालू राम साहू, भागीरथी बघेल, रमेश राव दीपक कश्यप के साथ विहंगम योग संतसमाज के पूरे बस्तर जिले से आए कार्यकर्ता का उपस्थित रहे और रक्तदान शिविर को सफल बनाने में अपना सहयोग प्रदान किया उक्त जानकारी जिले के प्रभारी मीडिया अधिकारी शकील खान द्वारा दी गई है।

Subscribe to my channel