ब्रेकिंग न्यूज़
		
	
	
जिला पंचायत सीईओ सुश्री हरसिमरनप्रीत कौर ने जनपद पंचायत बड़वारा में विकास एव निर्माण कार्यो का औचक निरीक्षण किया

जिला पंचायत सीईओ सुश्री हरसिमरनप्रीत कौर ने जनपद पंचायत बड़वारा में विकास एव निर्माण कार्यो का औचक निरीक्षण किया। साथ ही अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए।
सीईओ सुश्री कौर ने ग्राम पंचायत मझगंवा में मनरेगा योजना के तहत प्रगतिरत कार्य कंटूरट्रेन्च निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। इसकी स्वीकृत लागत 9 लाख रूपये हैं। निर्माण कार्य में अब तक 4.62 लाख रूपये व्यय हो चुके है। मौके पर उन्होंने उपस्थित सहायक यंत्री प्रियंका लखेरा को प्राक्कलन अनुसार कार्य कराने के निर्देश दिये। उन्होंने सूचना फलक नहीं होने पर नाराजगी व्यक्त की तथा प्रत्येक निर्माण कार्य में मौके पर सूचना फलक लगाये जाने के निर्देश दिये।

निरीक्षण के दौरान सीईओ सुश्री कौर ने ग्राम पंचायत पठरा में विगत वर्षो में निर्मित सीपीटी, देवारण्य वृक्षारोपण एवं परकोलशन तालाब ग्राम बिजौरी का निरीक्षण किया। उन्होंने निर्मित तालाब के संबंध में सहायक यंत्री को व्यय राशि के अनुसार विस्तृत प्रतिवेदन सात दिवस में प्रस्तुत किये जाने के निर्देश मौके पर दिये। साथ ही देवारण्य वृक्षारोपण में कार्य बंद होने पर अप्रसन्नता व्यक्त की।

पठरा गोशाला में गोवर्धन पूजा कार्यक्रम में शामिल हुई जिला पंचायत सीईओ – जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुश्री सिमरनप्रीत कौर विकासखंड बड़वारा के ग्राम पठरा की बजरंग गौशाला में गोवर्धन पूजा की। यह पूजन कार्यक्रम मानव जीवन विकास समिति सचिव एवं पर्यावरणविद् निर्भय सिंह के नेतृत्व में एवं पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. रवि कटारिया के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया। इस दौरान जनपद पंचायत बड़वारा की मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रभा तेकाम भी मौजूद रहीं।
पूजन कार्यक्रम गौ-माता की पूजा एवं गो-ग्रास का आहार कराकर पूजन कार्य संपन्न हुआ। यहां ब्रजमोहन यादव के साथ ग्वालों की टीम ने अपनी दिवारी नृत्य कला का प्रदर्शन कर लोगों का मन मोह लिया।

				
							
													


Subscribe to my channel