अलीगंज पुलिस ने दहेज हत्या के आरोपी को किया गिरफ्तार
ब्यूरो चीफ शहंशाह आंवला बरेली उत्तर प्रदेश 8273708692
थाना अलीगंज बरेली दिनांक 26.08.2025 को थाना अलीगंज पर पंजीकृत मु0अ0स0 271/2025 धारा 85/80(2) बीएनएस व 3/4 डीपी एक्ट से सम्बन्धित अभियुक्त ओमप्रकाश पुत्र पन्नालाल नि0 ग्राम हाफिजगंज जोगराज थाना अलीगंज बरेली को दिनांक 14.10.2025 को कैनी मढी से कुछ दूर पहले समय 05.30 बजे गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त को अग्रिम कार्यवाही हेतु मा० न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
घ
दिनांक 26.08.2025 को मुकदमा वादी श्री हेतराम पुत्र कुंवरसेन निवासी ग्राम खैरपुर खैराती मझरा मचौना की मढैया थाना सहसवान जनपद बदांयु के द्वारा थाने पर स्वय की पुत्री रानी को अतिरिक्त दहेज के लिए प्रताडित करते हुए हत्या कर देने के सम्बन्ध में मु0अ0सं0 251/2025 धारा 85/80(2) बीएनएस व 3/4 डीपी एक्ट बनाम 1. विनोद पुत्र ओमप्रकाश कश्यप 2. हरपाल पुत्र ओमप्रकाश 3. ओमप्रकाश 4. सास निवासी गण ग्राम हाफिजगंज जोगराज थाना अलीगंज बरेली के विरुद्ध पंजीकृत कराया था। जिसकी विवेचना श्रीमान क्षेत्राधिकारी आँवला महोदय के द्वारा सम्पादित की जा रही है। आज दिनांक 14.10.2025 को मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त ओमप्रकाश पुत्र पन्नालाल नि० ग्राम हाफि जगंज जोगराज थाना अलीगंज बरेली थाना अलीगंज पुलिस के द्वारा कैनी मढी से कुछ दूर पहले समय 05.30 बजे पुलिस हिरासत में लिया गया। अभियुक्त को अग्रिम कार्यवाही हेतु मा० न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।