ब्रेकिंग न्यूज़

*शराब के नशे में कार से स्टंट करते युवक को पुलिस ने पकड़ा, वाहन सीज*

जसवंतनगर

राष्ट्रीय राजमार्ग पर देर रात करीब दो बजे शराब के नशे में कार से स्टंट करते हुए एक युवक को पुलिस ने पकड़ लिया। जानकारी के अनुसार, 31 वर्षीय मनीष उपाध्याय पुत्र संतोष कुमार निवासी थाना फ्रेंड्स कॉलोनी, इटावा शहर, अपनी कार से सराय भूपत रेलवे फाटक के पास लापरवाही से स्टंट कर रहा था।

शराब के नशे में मिले गाड़ी चलाते हुए युवकसूचना पर पहुंचे उपनिरीक्षक ललित चतुर्वेदी ने आरोपी को पकड़कर उसका मेडिकल परीक्षण कराया। जांच में शराब के सेवन की पुष्टि होने पर पुलिस ने वाहन को एमवी एक्ट के तहत सीज कर दिया।

बताया गया कि वायरल वीडियो में कार के अंदर शराब की बोतल भी देखी गईं।थानाध्यक्ष कमल भाटी ने बताया कि आरोपी मनीष उपाध्याय को आवश्यक कार्रवाई के बाद मुचलके पर छोड़ दिया है। पुलिस अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि इस तरह के खतरनाक स्टंट करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Etawah Uttar Pradesh News @ Bureau Chief Sagar Kumar

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button