Madhya Pradesh News : थाना सिविल लाइन पुलिस द्वारा अवैध देशी एवं अंग्रेजी शराब की कुल 17 पेटियां जप्त की

रिपोर्टर विशाल पचौरी थाना सिविल लाइन, जिला दतिया
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय दतिया श्री सूरज कुमार वर्मा के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय दतिया श्री सुनील कुमार शिवहरे के मार्गदर्शन में तथा एसडीओपी महोदय दतिया श्रीमती आकांक्षा जैन के पर्यवेक्षण में दिनांक 13.10.2025 को थाना सिविल लाइन पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि छोटू कुशवाह के मकान, एडवांस कॉलेज के पास दतिया में अवैध शराब रखी गई है। सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुँची, जहाँ कमरे के दरवाजे पर ताला लगा हुआ था। दरवाजा खोलकर देखा गया तो अंदर जानवरों के भूसे के पास अवैध शराब की पेटियां रखी हुई पाई गईं।
जप्त शराब का विवरण: देशी मदिरा प्लेन – 07 पेटी (कुल 340 क्वार्टर), देशी मदिरा मसाला लाल – 01 पेटी (कुल 48 क्वार्टर), अंग्रेजी शराब किंगफिशर – 03 पेटी (कुल 72 कैन), अंग्रेजी शराब ब्लैकफोर्ड – 06 पेटी (कुल 142 कैन), कुल जप्त मात्रा: 17 पेटी, कुल 176 वल्क लीटर, अनुमानित कीमत ₹55,100/- समक्ष पंचान उक्त शराब को जप्त कर जप्ती पंचनामा तैयार किया गया। जाँच में पाया गया कि मकान स्वामी छोटू कुशवाह द्वारा अवैध रूप से शराब का भंडारण किया गया था।
अतः आरोपी के विरुद्ध धारा 34(2) आबकारी अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।
कार्यवाही में प्रमुख भूमिका —
थाना प्रभारी सिविल लाइन निरीक्षक सुनील बनोरिया, साथ ही हमराह बल उपनिरीक्षक नीरज कुमार, निशा मावई, सहायक उपनिरीक्षक सियाराम शाक्य, प्रधान आरक्षक धर्मेन्द्र शाक्य, आर नरेन्द्र यादव, आरक्षक मोहित वर्मा, भगवती शर्मा, आर पुष्पेन्द्र शर्मा, आर सुनील कुशवाह, आर सतेन्द्र गुर्जर, आर ब्रजेश जाटव, आर अमित कुमार, आर अतेंद्र रावत की सराहनीय भूमिका रही।