ब्रेकिंग न्यूज़

Rajasthan News : डंपिंग यार्ड में व देवरिया बालाजी रोड पर कचरा पॉलीथिन खाने से हो रही गौवंश की मौत पर रोक लगाने के लिए तुरंत कारवाई की मांग

सदस्य प्रभु लाल लुहार भीलवाड़ा राजस्थान

भीलवाड़ा शहर के निकट किर खेड़ा सांगानेर स्थित नगर निगम ट्रेचिंग ग्राउंड डंपिंग यार्ड में कचरा पोलीथीन खाने से आए दिन लगातार हो रही गौवंश की मौत पर रोक लगाने के लिए श्री देव गौ सेवा संस्थान सांगवा श्री राम गौ सेवा समिति भीलवाड़ा श्री महाराणा प्रताप गौ सेवा समिति श्री कृष्णा गौ उपचार केंद्र हरणी तेली समाज युवा फाउंडेशन भीलवाड़ा गौपुत्र गौ रक्षा दल व हिन्दू महासभा एवं बजरंग दल भीलवाड़ा द्वारा नगर निगम के ट्रेचिंग ग्राउंग डंपिंग यार्ड की बदहाली व चारों तरफ नहीं होने से प्रतिदिन 2 से 3 गौवंश की कचरा खाने से जान जा रही है

और कुछ गौवंश बीमार हो रहे है इस गंभीर समस्या को लेकर आमजन व गौ सेवकों में भारी रोष व्याप्त है जिसे आमजन एवं गौ सेवकों ने जिला कलेक्टर जसमीत सिंह व नगर निगम आयुक्त हेमाराम चौधरी को पत्र लिखकर भेजा गौसेवक नानुराम तेली समिति सचिव लखन राव ने बताया कि जल्द से जल्द चारदीवारी का निर्माण कराया जाए जिससे निर्दोष गौवंश को मौत से बचाया जा सके

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button