Madhya Pradesh News : ग्वालियर हाई कोर्ट के जातिवादी मानसिकता का एड अनिल मिश्रा पर एफआईआर दर्ज करने के संबंध मे बलाई समाज के लोगों ने ज्ञापन सौपा
साथियो कुछ दिन से जातिवादी कीड़ा अनिल मिश्रा बाबा साहब के संबंध मे अभद्र शब्दो का प्रयोग कर रहा है समस्त कसरावद विधानसभा क्षेत्र के बलाई समाज सुभचिन्तको की भावनाओं एवं आस्था को ठेस पहुंची है जिसको लेकर

रिपोर्टर नरेंद्र खांडेकर खरगोन मध्य प्रदेश
आज दिनांक 013/10/2025 दिन सोमवार को *जातिवादी अनिल मिश्रा द्वारा परम पूज्य संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर जी के खिलाफ़ अभद्र टिप्पणी कर अपमानित किया गया है जिससे बलाई समाज के समस्त संविधान को मानने वाले समाज के महिलाएं बुजुर्ग बच्चे नौजवान साथियों की आस्था को ठेस पहुंची है उसके विरोध में कसरावद विधानसभा क्षेत्र में पुतला फूंका आंदोलन किया गया जिसमे सभी उपस्थित माननीय नरेन्द्र कंचोले जी मुख्य जिला प्रभारी खरगोन बसपा एवं पूर्व कसरावद विधायक प्रत्याशी मां प्रभु गंगारेकर जी कसरावद विधानसभा प्रभारी बसपा मां विरेन्द्र आवचरे कसरावद विधानसभा अध्यक्ष बसपा माननीय सुभम शावले जी कसरावद विधानसभा उपाध्यक्ष बसपा माननीय नरेन्द्र खांडेकर जी कसरावद विधानसभा महासचिव बसपा माननीय संजय गगारेकर जी कसरावद विधानसभा कोषाध्यक्ष बसपा माननीय संतोष खेड़े जी वरिष्ठ नेता मां परमानंद गंगारेकर जी सेक्टर अध्यक्ष बसपा प्रेम गांगले जी युवा नेता माननीय अनिल वर्मा जी विजय सोलंकी संजू केवट करण केवट अरूण शावनेर अमित जादव राहुल बडोदे पूर्व कसरावद विधानसभा अध्यक्ष बसपा राजु डावर राम चोहान जी कमल गागले आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे
जय भीम जय भारत कांशीराम