जनता जहां चाहेगी, बस स्टैंड वहीं बनेगा” — विधायक राज सिन्हा ने बरटांड़ बस स्टैंड को लेकर लगाई अफवाहों पर विराम
👉 बरटांड़ बस स्टैंड को लेकर फैली अफवाहों पर राज सिन्हा का बयान – “बस स्टैंड नहीं बदलेगा स्थान”
👉 धनबाद विधायक राज सिन्हा ने किया स्पष्ट — बरटांड़ बस स्टैंड रहेगा अपनी वर्तमान जगह पर
👉 राज सिन्हा का ऐलान – जनता की राय सर्वोपरि, बरटांड़ बस स्टैंड नहीं होगा स्थानांतरित
👉 “जनता के हित में ही होगा निर्णय” – विधायक राज सिन्हा ने दी स्पष्टता, बरटांड़ बस स्टैंड वहीं रहेगा
धनबाद, 8 अक्टूबर:विधानसभा के सचेतक एवं धनबाद विधायक राज सिन्हा ने आज अपने जगजीवन नगर स्थित आवासीय कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान बरटांड़ बस स्टैंड और प्रस्तावित इंटर स्टेट बस टर्मिनल (ISBT) को लेकर फैलाई जा रही अफवाहों पर विराम लगा दिया।
विधायक ने स्पष्ट कहा कि —
“बस स्टैंड वहीं रहेगा जहाँ वर्तमान में है। जनता की भावना और सुविधा सर्वोपरि है। धनबाद की जनता जहां चाहेगी, बस स्टैंड वहीं बनेगा।”
उन्होंने कहा कि कुछ लोग सोशल मीडिया के माध्यम से झूठी और भ्रामक सूचनाएँ फैलाकर जनता को भ्रमित करने का प्रयास कर रहे हैं। परंतु वास्तविकता यह है कि बरटांड़ में ISBT के लिए पहले से ही लगभग 22 एकड़ भूमि उपलब्ध है, ऐसे में बस स्टैंड को अन्यत्र ले जाने का कोई प्रश्न ही नहीं उठता।
राज सिन्हा ने बताया कि उन्होंने इस विषय पर लगभग 20–22 दिन पूर्व उपायुक्त श्री आदित्य रंजन से विस्तृत चर्चा की थी। उपायुक्त ने मामले को गंभीरता से लेते हुए यह आश्वासन दिया कि 11 अक्टूबर 2025 को वे स्वयं बरटांड़ बस स्टैंड का स्थल निरीक्षण करेंगे और आवश्यकतानुसार उसे विकसित किया जाएगा।
विधायक ने दोहराया —
“जनता की राय के बिना कोई निर्णय नहीं होगा। धनबाद के विकास में राजनीति या अफवाह की कोई जगह नहीं है।”
उन्होंने यह भी कहा कि यदि जनता के हित में आवश्यकता पड़ी तो वे पहले की तरह संघर्ष और आंदोलन के लिए भी पूरी तरह तैयार हैं।
प्रेस वार्ता में भाजपा के कई पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे, जिनमें धनबाद महानगर भाजपा अध्यक्ष श्रवण राय, जिला महामंत्री मानस प्रसून, मीडिया संयोजक पंकज सिन्हा (कुमार अमित), रीता यादव, राजाराम दत्ता, किशोर मंडल, मनोज मालाकार, निर्मल प्रधान, मदन तिवारी सहित अन्य शामिल थे।