एसएसपी प्रभात कुमार ने महुदा थाना व भाटडीह ओपी का किया औचक निरीक्षण, दिए कई दिशा-निर्देश
👉 धनबाद एसएसपी का औचक निरीक्षण: थाना व्यवस्था और लंबित मामलों की ली समीक्षा
👉 थानों में स्वच्छता और अनुशासन पर जोर, एसएसपी ने कहा – विधि-व्यवस्था सर्वोच्च प्राथमिकता
👉 महुदा थाना और भाटडीह ओपी पहुंचे एसएसपी प्रभात कुमार, पुलिसकर्मियों को दी सख्त हिदायतें
धनबाद। वरीय पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) प्रभात कुमार ने सोमवार को महुदा थाना और भाटडीह ओपी का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने थाना परिसर का विस्तृत जायजा लिया और थाना प्रभारी से लंबित मामलों की अद्यतन जानकारी प्राप्त की।
निरीक्षण के क्रम में एसएसपी ने अभिलेखों के रख-रखाव, मालखाना की स्थिति, थाना परिसर की स्वच्छता, और कर्मियों की उपस्थिति की भी बारीकी से जांच की। उन्होंने थाना प्रभारी को स्पष्ट निर्देश दिए कि क्षेत्र की विधि-व्यवस्था बनाए रखना सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि किसी भी आपराधिक गतिविधि पर त्वरित कार्रवाई की जाए और लंबित मामलों के निपटारे में तेजी लाई जाए ताकि पीड़ितों को समय पर न्याय मिल सके।
एसएसपी ने पुलिसकर्मियों को आम जनता के साथ सौहार्दपूर्ण व्यवहार बनाए रखने, शिकायतों का निष्पक्ष समाधान करने और गश्ती व्यवस्था को और सुदृढ़ करने के भी निर्देश दिए।
साथ ही उन्होंने थाना एवं ओपी परिसर में साफ-सफाई, रिकॉर्ड के उचित संधारण, और शस्त्रागार की स्थिति को बेहतर बनाए रखने पर विशेष बल दिया।