धनबाद में पुलिस की बड़ी रेड: होटल से 9 युवक हिरासत में, साइबर ठगी में संलिप्तता की आशंका!
धनबाद:
बैंकमोड़ इलाके में पुलिस ने देर रात एक होटल में छापा मारकर नौ संदिग्ध युवकों को हिरासत में लिया है। बताया जा रहा है कि पुलिस को इन युवकों पर साइबर ठगी में शामिल होने का संदेह है।
सूत्रों के मुताबिक, पुलिस कुछ मोबाइल नंबरों को ट्रैक कर रही थी, जिनकी लोकेशन लगातार बैंकमोड़ क्षेत्र में मिल रही थी। इसी आधार पर पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए होटल में दबिश दी। उस समय सभी युवक वहां खाना खा रहे थे। अचानक हुई इस कार्रवाई से होटल में अफरातफरी मच गई और कई लोग मौके से हट गए।
फिलहाल पुलिस ने सभी युवकों को थाने लाकर पूछताछ शुरू कर दी है। जांच अधिकारियों का कहना है कि मोबाइल डेटा और पूछताछ के आधार पर ही यह तय होगा कि ये युवक साइबर अपराध में लिप्त हैं या नहीं।
पुलिस इस पूरे मामले की तहकीकात में जुटी हुई है और आशंका जताई जा रही है कि इससे किसी बड़े साइबर गैंग का खुलासा हो सकता है।