अस्पताल में बच्चा बदलने की आशंका, पिता ने डीएनए जांच की लगाई गुहार
👉 जनता दरबार में गूंजा बच्चे की अदला-बदली का मामला, पिता ने प्रशासन से मांगी न्याय की गुहार
👉”मेरा बच्चा बदल दिया गया” — पीड़ित पिता की फरियाद पहुंची जिला प्रशासन तक
👉 निचितपुर कतरास में अस्पताल पर लगा गंभीर आरोप, डीएनए टेस्ट की मांग लेकर पहुंचे अभिभावक
धनबाद | 7 अक्तूबर 2025
जनता दरबार में मंगलवार को एक बेहद संवेदनशील मामला सामने आया, जब बलियापुर थाना क्षेत्र के एक व्यक्ति ने प्रसव के दौरान अस्पताल में उनके बच्चे की अदला-बदली की आशंका जताई। पीड़ित पिता ने इस मामले में डीएनए टेस्ट कराने की मांग जिला प्रशासन से की।
पीड़ित ने बताया कि 24 सितंबर 2025 को उन्होंने निचितपुर कतरास के एक निजी अस्पताल में अपनी पत्नी को प्रसव के लिए भर्ती कराया था। डॉक्टरों ने सिजेरियन ऑपरेशन के बाद एक घंटे के भीतर उनकी पत्नी और नवजात को ऑपरेशन थिएटर से बाहर निकाला। उसी समय दूसरी महिला को भी ऑपरेशन थिएटर से बाहर लाया गया, जिसके बाद पिता को बच्चे की अदला-बदली का संदेह हुआ।
उन्होंने अस्पताल प्रबंधन, डॉक्टरों और स्टाफ पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्हें अपने बच्चे की पहचान पर शक है, इसलिए डीएनए जांच कराई जाए ताकि सच्चाई सामने आ सके।
जनता दरबार में यह मामला सुनने के बाद प्रभारी पदाधिकारी जन शिकायत कोषांग श्री नियाज अहमद ने आश्वासन दिया कि शिकायत की जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।
इसके अलावा जनता दरबार में भुलन बरारी के एक व्यक्ति ने उत्क्रमित उच्च विद्यालय, बरारी कोलियरी के प्रभारी प्रधानाध्यापक पर मिड डे मील व शैक्षणिक सामग्री में अनियमितता और अभिभावकों से दुर्व्यवहार का आरोप लगाया।
जनता दरबार में केंदुआ बाजार मछली पट्टी में दो दशकों से चले आ रहे जलजमाव की समस्या, मृत्यु प्रमाण पत्र जारी करने, भूमि रकवा सुधार, घर टूटने पर आश्रय की मांग, तथा पंजी टू में नाम दर्ज करने से संबंधित कई अन्य शिकायतें भी प्राप्त हुईं।
जनता दरबार में इस अवसर पर प्रभारी पदाधिकारी जन शिकायत कोषांग श्री नियाज अहमद एवं आपदा प्रबंधन पदाधिकारी श्री संजय कुमार झा उपस्थित रहे।