ब्रेकिंग न्यूज़

12 दिवसीय “एक भारत श्रेष्ठ भारत” कैंप मे उपस्थित एनसीसी कैडेट्स को मेजर जनरल धर्मराज राय ने पुरस्कृत कर किया प्रोत्साहित

मुगलसराय (वाराणसी)। स्वामी हरसेवानंद पब्लिक स्कूल, मुगलसराय के परिसर में वाराणसी ग्रुप ‘ए’ (91 यूपी बटालियन, एनसीसी) के तत्वावधान में चल रहे 12 दिवसीय “एक भारत श्रेष्ठ भारत” कैंप के अंतर्गत आज का दिन विशेष रूप से प्रेरणादायक और शिक्षाप्रद रहा। इस अवसर पर सेलेक्शन सेंटर ईस्ट, प्रयागराज के कमांडेंट एवं वरिष्ठ साक्षात्कार अधिकारी (IO) मेजर जनरल धर्मराज राय, सेवा मेडल,विशिष्ट सेवा मेडल ने स्वयं कैंप का भ्रमण कर एनसीसी कैडेट्स को SSB गाइडेंस प्रदान की। मेजर जनरल धर्म राज राय ने अपने तीन दशकों से अधिक के सैन्य अनुभव को साझा करते हुए SSB चयन प्रक्रिया के सभी चरणों — स्क्रीनिंग टेस्ट, साइकोलॉजिकल टेस्ट, ग्रुप टेस्टिंग और पर्सनल इंटरव्यू — पर विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उन्होंने कहा कि “SSB केवल परीक्षा नहीं, बल्कि एक प्रक्रिया है जो व्यक्तित्व, नेतृत्व क्षमता, आत्मविश्वास और राष्ट्रप्रेम की सच्ची भावना को परखती है।” उन्होंने उपस्थित सभी कैडेट्स से सीधा संवाद किया और उनके प्रश्नों के उत्तर बड़ी सहजता एवं स्पष्टता के साथ दिए। प्रश्नोत्तर सत्र में जिन कैडेट्स ने आत्मविश्वासपूर्वक अपने विचार रखे, उन्हें मेजर जनरल राय ने स्वयं अपने हाथों से पुरस्कृत कर प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम के दौरान मेजर जनरल धर्म राज राय के साथ उपस्थित मनोवैज्ञानिक डॉ. मनीष ने भी कैडेट्स को Psychological Test की गहन जानकारी दी और इस टेस्ट के विभिन्न पहलुओं जैसे TAT, WAT, SRT और SD पर विस्तार से चर्चा की। डॉ. मनीष ने कैडेट्स को सलाह दी कि वे परीक्षा में स्वयं के वास्तविक व्यक्तित्व को ही प्रस्तुत करें। मेजर जनरल धर्म राज राय ने इस ज्ञानवर्धक और अनुशासित कैंप के आयोजन का श्रेय ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर सौरभ सिन्हा, कमांडिंग ऑफिसर कर्नल अमर सिंह सेवा मेडल तथा कर्नल भारत पूनिया को दिया। उन्होंने कहा कि इनके कुशल मार्गदर्शन और दूरदर्शिता के कारण यह कैंप सफलतापूर्वक संचालित हो रहा है और देशभर के कैडेट्स को एक मंच पर लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। उनके प्रेरणादायक संबोधन से समस्त कैडेट्स का उत्साह चरम पर पहुँच गया, और पूरा परिसर “भारत माता की जय” तथा “जय हिन्द” के गगनभेदी नारों से गुंजायमान हो उठा। उक्त अवसर पर सभी PI Staffs, ANOs, GCI तथा समस्त कैडेट्स की उपस्थिति रही, जिन्होंने मेजर जनरल धर्म राज राय एवं डॉ. मनीष के प्रेरणादायक मार्गदर्शन से अमूल्य ज्ञान अर्जित किया। यह दिवस “एक भारत श्रेष्ठ भारत” कैंप का सबसे प्रेरक एवं स्मरणीय क्षण बन गया, जिसने एनसीसी कैडेट्स के मनोबल को नई ऊँचाइयाँ प्रदान कीं और उनके भीतर देशसेवा की भावना को और प्रबल किया।

एनसीसी कैडेट्स को सम्बोधित करते हुए मेजर जनरल धर्मराज राय
पुरस्कृत करते हुए मेजर जनरल धर्मराज राय
प्रश्नोत्तर करते हुए क्षात्र और मेजर जनरल धर्मराज राय
Ghazipur Uttar Pradesh News @ Bureau Chief Sakir Hassan Ansari

खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें = 8423479484

Indian Crime News

Ghazipur Uttar Pradesh News @ Bureau Chief Sakir Hassan Ansari

खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें = 8423479484

Related Articles

Back to top button