ब्रेकिंग न्यूज़
गजनेर कोलायत रेल मार्ग के मध्य मालगाड़ी के 37 डिब्बे पटरी से उतरे, बचाव राहत कार्य जारी
गजनेर कोलायत रेल मार्ग के मध्य मालगाड़ी के 37 डिब्बे पटरी से उतरे, बचाव राहत कार्य जारी
बीकानेर लालगढ़-फलोदी रेलखंड के बीच गजनेर- कोलायत स्टेशनों के मध्य किमी.14/09 में एक मालगाड़ी के अवपथन होने की वजह से मालगाड़ी के 37 डिब्बे पटरी से उतर गए। रेलवे के अनुसार इस दुर्घटना में कोई जान हानि नहीं हुई। मौके पर बचाव राहत कार्य शुरू कर दिए गए हैं, साथ ही रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। इस दुर्घटना के चलते गाड़ी संख्या 14704/03 लालगढ़- जैसलमेर-लालगढ आज (07.10.25) को रद्द रहेंगी।