Railway बदलेगा बीकानेर रेलवे स्टेशन का स्वरूप, आधुनिकता के साथ स्थानीय कला एवं संस्कृति का होगा समावेश, 471 करोड़ रूपये की लागत से हो रहा मेजर अपग्रेडेशन का कार्य
Railway बदलेगा बीकानेर रेलवे स्टेशन का स्वरूप, आधुनिकता के साथ स्थानीय कला एवं संस्कृति का होगा समावेश, 471 करोड़ रूपये की लागत से हो रहा मेजर अपग्रेडेशन का कार्य
सत्यनारायण इंडियन क्राइम रिपोर्टर राजस्थान बीकानेर
पर्यटन की द्रष्टि से महत्वपूर्ण उत्तर पश्चिम रेलवे का बीकानेर स्टेशन (राजस्थान) पूरे विश्व पटल पर मिठाई व नमकीन के क्षेत्र में अपनी अलग पहचान रखता है l इसके साथ ही बीकानेर ऐतिहासिक, सांस्कृतिक, धार्मिक दृष्टि व सामरिक द्रष्टि से भी महत्वपूर्ण है l बीकानेर जूनागढ़, गजनेर किला, लालगढ़ पैलेस,चूहों वाली देवी करणी माता मंदिर (देशनोक) कैमल सफारी के लिए विख्यात है l
रेलवे द्वारा यहाँ यात्री सुविधाओं को बढ़ाने के लिए बीकानेर स्टेशन पर 471 करोड़ रूपये की लागत से ‘‘अमृत भारत स्टेशन’’ योजना के तहत स्टेशन का मेजर अपग्रेडेशन का कार्य किया जा रहा है, जिसमें आधुनिकता के साथ स्थानीय कला एवं संस्कृति का समावेश किया जा रहा हैl
स्टेशन पर ये होंगे प्रमुख कार्य:-
– स्टेशन पर मुख्य प्रवेश व द्वितीय प्रवेश पर भूतल सहित 9 मंजिला बिल्डिंग का निर्माण किया जा रहा है। मुख्य प्रवेश पर लगभग 26000 वर्ग मीटर तथा द्वितीय प्रवेश पर लगभग 17000 वर्ग मीटर क्षेत्रफल में नई बिल्डिंग का निर्माण किया जा रहा है।
– स्टेशन पर 6 मीटर चौड़े दो फुट ओवरब्रिज( एक लालगढ़ के तरफ व एक देशनोक की तरफ)
– पार्सल और सिटी क्रॉसिंग हेतु पृथक से एक फुट ओवर ब्रिज बनाया जायेगा l
– स्टेशन पर 77000 हजार यात्रियों को एक साथ यात्री सुविधा मिल सके, इस बात को ध्यान में रखकर अपग्रेडेशन किया जा रहा है l
– स्टेशन पर 24 एस्केलेटर लगायी जायेंगी तथा यात्री सुविधा हेतु 57 लिफ्टें लगायी जायेंगी l
– स्टेशन पर प्रकाश व्यवस्था,सुगम,निर्बाध एवं निरंतर तकनीकी रेल कार्यों के सञ्चालन हेतु 1200 KWP का सोलर प्लांट स्थापित किया जायेगा l इसके अतिरिक्त कचरे के प्रसंस्करण, वर्षा जल संचयन, फायर फाइटिंग सिस्टम जैसे संसाधन स्थापित किए गए है।
स्टेशन की 4 से 9 मंजिल तक की मंजिल व्यावसायिक कार्य हेतु उपलब्ध होगी, जिससे रेलवे का राजस्व बढ़ेगा l
– स्टेशन पर 36 मीटर चौड़ा (3528 वर्गमीटर) एयर कॉन्कोर्स एरिया का निर्माण किया जायेगा l यह एयर कॉन्कोर्स एरिया प्लेटफ़ॉर्म सहित स्टेशन बिल्डिंग के दोनों छोरों को मिलाएगा l इस एयर कॉन्कोर्स एरिया में 720 यात्रियों के बैठने की व्यवस्था के साथ ही,वाणिज्यिक दुकानें होंगी,केफेटेरिया,एग्जिक्यूटिव लोउंज,फ़ूड कोर्ट,पर्यटक सूचना केन्द्र,वेटिंग हॉल आदि सुविधाएँ उपलब्ध होंगी l
इस स्टेशन का 126156 वर्ग मीटर क्षेत्र में विस्तार होगा l
– स्टेशन पर बारात घर, ऑडिटोरियम, पार्सल,WI-FI CCTV,access control, vedio wall
इस प्रकार बीकानेर स्टेशन का मेजर अपग्रेडेशन कार्य आगामी 50 वषों की यात्री सुविधा को ध्यान में रखकर किया जा रहा है l
इसके साथ ही स्टेशन पर पर्याप्त व सुव्यवस्थित पार्किंग सुविधा, दिव्यांगजन अनुकूल सुविधाएं, संकेतक, शौचालय, बेगेज स्कैनर, मैटल डिटेक्टर व ट्रेन इन्डिकेटर इसके अलावा यात्री सूचना प्रणाली में सुधार हेतु के कोच गाइडेंस डिस्प्ले बोर्ड, मल्टीलाइन डिस्पले बोर्ड्स, सिंगल लाइन डिस्प्ले बोर्ड, पब्लिक एड्रेस सिस्टम, बड़े एलइडी स्क्रीन्स,PA सिस्टम तथा जीपीएस आधारित डिजिटल क्लॉक आदि आधुनिक यात्री सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है ।
स्टेशन परिक्षेत्र में सुगम आवगमन के लिए लगभग 16000 वर्ग मीटर में सड़क सहित सर्कुलेटिंग एरिया का विकास व 15000 वर्ग मीटर में पार्किंग सुविधा विकसित की जाएंगी।
इस स्टेशन के मेजर अपग्रेडेशन होने से यात्रियों को आधुनिक सुविधाएं मिलेंगी,आवागमन सुगम होगा एवं व्यापारी वर्ग भी लाभान्वित होगा। स्टेशन के पुनर्विकास से स्थानीय कारीगर एवं मजदूरों को रोजगार मिलेगा जिससे उनकी आय बढ़ेगी ।
स्टेशन के पुनर्विकसित होने से पर्यटन,स्थानीय हस्तशिल्प कला आदि को बढ़ावा मिलेगा जिससे क्षेत्र की लोकप्रियता बढ़ेगी एवं इसके सा ही रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। इस प्रकार स्टेशन के पुनर्विकास से क्षेत्र का आर्थिक और सामाजिक विकास भी होगा।उल्लेखनीय है कि बीकानेर रेल मंडल पर 22 स्टेशनों के पुनर्विकास एवं बीकानेर स्टेशन के मेजर अपग्रेडेशन का लक्ष्य है।