ब्रेकिंग न्यूज़

बिहार विधानसभा चुनाव 2025: दो चरणों में वोटिंग, 14 नवंबर को आएंगे नतीजे

👉पचुनाव आयोग ने तारीखों का किया ऐलान — 6 और 11 नवंबर को पड़ेगा वोट, मतदाता मोबाइल भी ले जा सकेंगे पोलिंग स्टेशन तक

👉आयोग की नई पहल — सीमित वोटर, मोबाइल रखने की अनुमति और पारदर्शिता पर जोर

पटना।

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तारीखों का ऐलान हो गया है। मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि राज्य में दो चरणों में मतदान होगा — पहला चरण 6 नवंबर को और दूसरा चरण 11 नवंबर को। वहीं गिनती 14 नवंबर को होगी और उसी दिन नतीजे घोषित किए जाएंगे।

चुनाव आयोग की घोषणा के साथ ही राज्य में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। बता दें कि बिहार विधानसभा का वर्तमान कार्यकाल 22 नवंबर 2025 को समाप्त हो रहा है।

मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि आयोग ने इस बार कई नई व्यवस्थाएँ और सुधार किए हैं। उन्होंने बताया कि अब किसी भी पोलिंग स्टेशन पर 1200 से अधिक वोटर नहीं होंगे। साथ ही, मतदाताओं को अब अपने मोबाइल फोन लेकर पोलिंग स्टेशन तक आने की अनुमति होगी। हालांकि, मतदान के दौरान उन्हें अपना मोबाइल वोटिंग बूथ पर जमा कराना होगा, जिसे मतदान के बाद वापस लिया जा सकेगा।

हाल ही में आयोग की टीम ने बिहार का दौरा कर सभी राजनीतिक दलों से फीडबैक लिया था। उसी के आधार पर इस बार मतदान की तैयारियाँ की गई हैं।

Dhanbad Jharkhand News @ Bureau Chief Mithilesh pandey

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button