ब्रेकिंग न्यूज़

धनबाद सदर अस्पताल में शुरू हुई मोतियाबिंद ऑपरेशन सेवा, फेको तकनीक से पहले दिन चार मरीजों की आँखों में लौटी रौशनी

👉 उपायुक्त आदित्य रंजन की पहल पर सदर अस्पताल में शुरू हुई आधुनिक नेत्र सर्जरी सुविधा

👉 आयुष्मान भारत योजना के तहत निःशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन, पहले ही दिन मिली बड़ी सफलता

👉 धनबाद सदर अस्पताल बना आशा की किरण—अब फेको तकनीक से होगा आधुनिक मोतियाबिंद उपचार

धनबाद। उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी आदित्य रंजन की पहल पर धनबाद के सदर अस्पताल में आज से मोतियाबिंद ऑपरेशन सेवा की शुरुआत की गई। शुरुआत के दिन ही फेको पद्धति जैसी अत्याधुनिक तकनीक से चार मरीजों का सफल ऑपरेशन किया गया।

अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. संजीव कुमार ने बताया कि आज जिन मरीजों का ऑपरेशन किया गया उनमें लोयाबाद की उषा देवी (54 वर्ष), न्यू कॉलोनी हुसैन नगर के मोहम्मद पप्पू (43 वर्ष), मनईटांड के मोहन केशरी (68 वर्ष) और भावरदाहा दुमदुमी के रिंकू महतो (38 वर्ष) शामिल हैं।

उन्होंने बताया कि यह सेवा आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत आम जनता के लिए निःशुल्क उपलब्ध कराई जा रही है, जिससे आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के मरीजों को बड़ा लाभ मिलेगा।

डॉ. संजीव कुमार ने कहा कि यह सुविधा उपायुक्त के मार्गदर्शन, सहयोग और अस्पताल की चिकित्सकीय टीम के सामूहिक प्रयास से संभव हो सकी है।

सदर अस्पताल प्रबंधन ने जिलेवासियों से अपील की है कि वे इस निःशुल्क सेवा का लाभ उठाएँ और नियमित रूप से अपनी आँखों की जाँच कराएँ।

निःशुल्क ऑपरेशन हेतु आवश्यक दस्तावेज:

आयुष्मान कार्ड

आधार कार्ड

वोटर कार्ड की ज़ेरॉक्स

दो पासपोर्ट साइज फोटो

मोबाइल नंबर

रजिस्ट्रेशन और अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें:

📞 9431975009, 8102774540

Dhanbad Jharkhand News @ Bureau Chief Mithilesh pandey

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button