ब्रेकिंग न्यूज़
		
	
	
Uttar Pradesh News : ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन पार्टी के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष माननीय हाजी शौकत अली को सोशल मीडिया के जरिए धमकी देने के विरोध में जिला अध्यक्ष फ़रीदुज़ ज़फ़र रहमानी ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को संबंधित ज्ञापन दिया

रिपोर्टर रफी उल्लाह खान रामपुर उत्तर प्रदेश
जिला अध्यक्ष फ़रीदुज़ ज़फ़र रहमानी ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को संबंधित ज्ञापन दिया ! बीते दो-तीन दिन से सोशल मीडिया पर फोटो वीडियो वायरल किये जा रहे हैं जिसमें चंदन राजभर राकेश जिला अध्यक्ष प्रदीप राजभर अक्षय भारद्वाज पीयूष मिश्रा आदि गुन्डों ने अशोभनीय भाषा का इस्तेमाल करते हुए गाली देने जूता मारने कुशी नगर में आने पर गोली मारने जैसी खुली धमकी दे रहे हैं के विरोध में जिला व महानगर के कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद रहे शिफत अली खान यासीन प्रदेश सचिव नगर अध्यक्ष अरमान मलिक विधानसभा अध्यक्ष ताहिर अली SCST के जिला अध्यक्ष प्रदीप सिंह उस्मान सलमानी जसीम चेयरमैन
				
							
													



Subscribe to my channel