Uttar Pradesh News : कांग्रेस कमेटी उत्तर प्रदेश के नगर अध्यक्ष बाकर अली ख़ान उर्फ़ हारुन खान ने कहा है

रिपोर्टर रफी उल्लाह खान रामपुर उत्तर प्रदेश
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के परिपत्र के क्रम में 15 सितम्बर से 15 अक्टूबर 2025 तक राष्ट्रव्यापी वोट चोर गद्दी छोड़ हस्ताक्षर अभियान चलाया जाना है। इस अभियान का लक्ष्य है देशभर से 5 करोड़ हस्ताक्षर एकत्र कर वोट चोरी और लोकतंत्र पर हो रहे हमलों का पर्दाफाश करना।बाकर अली खां ने कहा है उत्तर प्रदेश देश का सबसे बड़ा राज्य है इसलिए हमारी ज़िम्मेदारी और भी अधिक है। प्रत्येक जिला शहर ब्लॉक वार्ड और मंडल स्तर पर पदाधिकारी इस अभियान का नेतृत्व करेंगे। घर-घर जाकर आम जनता सामुदायिक नेता पेशेवर और प्रभावशाली व्यक्तियों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करें। हस्ताक्षर अभियान के प्रपत्र आपको भेजे गए हैं। एकत्रित हस्ताक्षर चुनाव आयोग व महामहिम राष्ट्रपति जी को कांग्रेस पार्टी के माध्यम से सौंपे जाएंगे।कहा कि अभियान के दौरान जनसंपर्क जनसभाएँ प्रेस वार्ताएँ पोस्टर व सोशल मीडिया प्रचार अनिवार्य रूप से हों।यह केवल एक राजनीतिक कार्यक्रम नहीं है यह संविधान की रक्षा और भारतीय लोकतंत्र को बचाने की निर्णायक पहल है। एकजुटता और दृढ़ संकल्प के साथ इस आंदोलन को जन-जन तक पहुँचाएँ।आइए भाजपा के काली करतूतों का पर्दाफाश करें और जनता की आवाज़ बनें।ताकि कामयाब हो सकें।
				
							
													



Subscribe to my channel