ब्रेकिंग न्यूज़
Uttar Pradesh News : पुलिस अधीक्षक पलाश बंसल ने चलाई तबादला एक्सप्रेस

रिपोर्टर इरशाद हुसैन बांदा उत्तर प्रदेश
बलराम सिंह बबेरू निरीक्षक से प्रभारी निरीक्षक नगर कोतवाली । राकेश कुमार तिवारी पुलिस लाइन से वाचक पुलिस अधीक्षक बनाए गए। राजेंद्र सिंह राजावत प्रभारी एएचटीयू से निरीक्षक थाना प्रभारी बबेरू बनाए गए। संजय मिश्रा अपराध शाखा से निरीक्षक यातायात बनाए गए। अर्पित पांडेय चौकी प्रभारी सिविल लाइन से गोपनीय कार्यालय पुलिस अधीक्षक भेजे गए। शिवरतन गुप्ता पेशकार चौकी प्रभारी सिविल लाइन बनाए गए । आशुतोष त्रिपाठी थाना को0न0 से प्रभारी कालु कुआ चौकी बनायें गए। कृष्ण कुमार तिवारी थाना गिरवा से प्रभारी चौकी अकबरपुर बनाये गए। पवन कुमार पांडेय थाना कमासिन से चौकी प्रभारी गुढ़ाकला बनाये गए। रमेश कुमार थाना अतर्रा से प्रभारी चौकी महूटा बनाये गए।




Subscribe to my channel