Rajasthan News : प्रधानमंत्री मोदी जी के जन्मदिवस पर पौधारोपण ओर स्वच्छता का कार्य किया
रिपोर्टर विनोद कुमार शर्मा झालावाड़ राजस्थान
स्वच्छ भारत क्रांति विष्णु भारतेश के नेतृत्व में यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र दामोदर दास मोदी जी के जन्मदिवस पर शुभकामनाएं एवं पौधा रोपण ओर स्वच्छता का कार्य श्री चिंतामण गणेश मंदिर झालावाड़ के डग में किया गया स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करने का प्रयास कर रहे है। हर गांव-गांव शहर शहर जाके स्वच्छता के लिए जागरूक कर रहे ।गौरतलब है कि विगत 5 दिसंबर 2015 से अनवरत निस्वार्थ भाव से खुद अपने खर्चे पर खुद गंदगी साफ कर जनमानस में स्वच्छता की क्रांति लाने वाले डग निवासी विष्णु भारतेश जो कि देश के विभिन्न हिस्सों गुजरात मध्य प्रदेश राजस्थान दिल्ली जम्मू कश्मीर उत्तर प्रदेश उत्तराखंड उड़ीसा सहित कई राज्यों में कार्य कर स्वच्छता का संदेश दे रहे हैं भारतेश के कार्य की सराहना लोक सभा स्पीकर श्रीमान ओमजी बिरला बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री सहित अमेरिका की एक एनआरआई संस्था ने भी इन्हें सम्मानित किया है। प्रधानमंत्री मोदी जी से इंस्पायर होकर लगभग एक दशक से राष्ट्र सेवा में लगे हैं। इस दौरान रोहित टेलर दीपक भावसार, संतोष सेन,कपिल मेहर, पवन टेलर, पीयूष टेलर कार्यक्रम में उपस्थित रहे।




Subscribe to my channel