ब्रेकिंग न्यूज़

महान दिग्गज कलाकार मास्टर कालूराम जी की तीसरी बरसी नई दिल्ली के कमानी ऑडिटोरियम में संगीत दुनिया के महान कलाकारों के साथ मनाई।

बीते 16 सितम्बर को महान संगीत डायरेक्टर प्रवीण कुमार व अमित कुमार जी ने अपने पिता जी की तीसरी बरसी नई दिल्ली के कमानी ऑडिटोरियम में संगीत की दुनिया के महान कलाकारों के साथ मनाई व इस अवसर पर मुख्य अतिथि महामंडलेश्वर संत श्री कृष्ण साह विद्यार्थी जी गुरु पंडित गंगानी मयंक शर्मा गगन नागपाल श्री हरवंश एम के आरिफ डॉक्टर मुकेश शास्त्री ज्योतिर्विद वास्तुविद बालकिशन बल्की मिलिंद गाबा,दर्शन दोषी संजय मालिक दविंदर सिंह प्रिं प्रतीक सिंह जानू, बॉबी सरगम पंडित विनोद पाठक जीतू गाबा हमसर हयात रामप्रीत सिंह इत्यादि उपस्थित रहे।व संगीत के मुख्य कलाकार बॉलीवुड गायक मास्टर सलीम जी व विश्व प्रसिद्ध ढोलक मास्टर नवीन शर्मा जी सितार वादक अदनान खान मशहूर तबला वादक यशवंत वैष्णव डीजम्बे शिखर नाद कुरैशी हारमोनियम मास्टर दीपक खसरावल तबला सोलो निशित गंगानी और म्यूजिक डायरेक्टर प्रवीण कुमार व अमित कुमार जी इत्यादि विश्व के प्रसिद्ध कलाकारों ने संगीत का अलग समा बांधकर बहुत ही सही ढंग मंच को संगीत से सजाकर मास्टर कालूराम जो उनकी तीसरी बरसी पर श्रद्धांजलि दी। बात चित के दौरान अत बन्दे फिल्म प्रोडक्शन हाउस के सीईओ व फिल्म डायरेक्टर राहुल पासी जी ने बताया कि प्रवीण कुमार व अमित कुमार बहुत बड़े म्यूजिक डायरेक्टर हैं,और वह हर वर्ष अपने पिता जी के मरणोपरांत यह बरसी मनाते हैं।

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button