ब्रेकिंग न्यूज़
		
	
	
Haryana News : कुतो का आतंक इंजेक्शन लगवाने के लिए हिसार आना पड़ा।
सीसवाल मे स्कूल के अन्दर और बाहर सात बच्चो को कुते ने मुंह हाथ पैर व कमर पर काटा।

रिपोर्टर रमन अग्रवाल हिसार हरियाणा
गांव सीसवाल मे एक कुते ने बच्चो व लोगो पर हमला कर दिया।जिन्हे इलाज के लिए नजदीक अस्पताल मे ले जाया गया।वहां पर एंटी रैबीज वैक्सीन एवं इम्युनोग्लुबिन सीरम लगवाने को नागरिक अस्पताल रेफर कर दिया।कुते ने तीन वर्षीय बच्चे की नाक पर काट लिया।बच्चे के पिता ने बताया कि वह स्कूल के बाहर खड़ा था।तभी कुते ने हमला कर दिया।नाक मे कांटें लगे है।एक बच्ची स्कूल के अन्दर मौजूद थी तभी कुते ने उस पर झपटा मारा और पैर व कमर पर काटा।टांके लगाने पड़े। पांच वर्षीय एक बच्चा स्कूल के पास गया था उसे भी कुते ने होंठ व गाल पर काट लिया।अन्य तीन चार बच्चे एंव ग्रामीण है जिन्हे एक ही कुते ने कई जगह काटा है।
				
							
													



Subscribe to my channel