Uttar Pradesh News : नरैनी समिति बोर्ड पर खाद न वितरण किए जाने का नोटिस चस्पा देख किसानों का आक्रोश फूट पड़ा।

रिपोर्टर इरशाद हुसैन बांदा उत्तर प्रदेश
नरैनी मार्ग पर जाम लगा नारेदबाजी भी की। इससे मार्ग के दोनों तरफ वाहनों का लंबी कतारें लग गईं। पुलिस आक्रोशितों को मार्ग से हटाने के लिए समझा ही रही थी तभी एक जज की गाड़ी जाम में फंसने की सूचना मिली। इसपर पुलिस बल ने लाठी पटककर भीड़ को तितर-बितर किया। वहीं मौके पर पहुंचे नायब तहसीलदार ने दूसरे दिन जरूर खाद बंटाने का आश्वासन देने के साथ सचिव की शिकायत एसडीएम से की। सहकारी समिति के सचिव द्वारा मीटिंग में लखनऊ जाने की झूठी सूचना बोर्ड में चस्पा करने से नाराज किसानों ने नरैनी बांदा मुख्य पर बैठ कर रोड जाम कर दी। मुख्यालय से ग्राम न्यायालय नरैनी आ रहे जज की कार भी जाम में फंस गई। कोतवाली पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे किसानों को डंटा पटकरकर सड़क से हटाया। नायब तहसीलदार ने पहुंचकर किसानों को अगले दिन खाद वितरण का भरोसा दिलाया है ।साथ ही पीड़ित लोगों ने सचिव के कारनामों की शिकायत मुख्यमंत्री सहित जिले के विभागीय अधिकारियों को दी। पनगरा साघन सहकारी समिति के सूचना बोर्ड में यहां के सचिव ने नोटिस चस्पा की कि बैठक में लखनऊ जा रहे हैं। इसलिए मंगलवार को खाद का वितरण नही होगा। यह देखआक्रोशित किसानों ने बांदा-नरैनी मुख्य मार्ग पर बैठकर जाम लगा दिया। नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन करने लगे। कहा कि सचिव लगातार चार दिन से गोदाम में खाद रखे बैठा है। रोजाना सोसायटी के सूचना बोर्ड पर खाद न वितरण करने की सूचना लगाकर वापस कर दिया जाता है। धन के साथ समय की भी बर्बादी हो रही है। जाम से मुख्य मार्ग के दोनों तरफ वाहनों की लंबी लाइन लग गई। सरकारी कार्यालय में ड्यूटी के लिए घर से निकले लोग जाम में फंसे रहे। जाम लगे होने की सूचना पर फोर्स के साथ पहुंचे एसआई नीरज कुमार पहुंचे। उन्होंने लोगों को समझाया। पर आक्रोशित मुख्य मार्ग से हटने को तैयार नहीं हुए। इसी बीच नरैनी स्थित ग्राम न्यायालय में पदस्थ न्यायाधीश की गाड़ी बांदा की तरफ से आते देख कोतवाली पुलिस हरकत में आ गई। किसानों को हटाने के लिए लाठी पटककर तितर-बितर किया। मौके पर पहुंचे नायब तहसील यशपाल यादव ने किसानों को अगले दिन खाद वितरण कराने की बात कहकर शांत कराया। नायब तहसीलदार यशपाल ने बताया कि सचिव द्वारा किसानों को जानबूझकर परेशान किया जा रहा है। इसकी सूचना एसडीएम को दी गई है। वहीं, पनगरा गांव निवासी रमन वाजपेई ने सचिव पवन तिवारी की शिकायत मुख्यमंत्री सहित विभागीय अधिकारियों को पत्र भेजकर की।
				
							
													



Subscribe to my channel