Madhya Pradesh News : ब्लॉक मंडला में 5 क्लस्टर में दो दिवसीय ब्लॉक प्रोसेस लैब कार्यशाला का हुआ समापन
प्रत्येक जनजातीय समुदाय को सरकारी योजना का लाभ दिलाने दिया प्रशिक्षण

रिपोर्टर इन्द्रमेन मार्को मंडला मध्य प्रदेश
जन जातीय कार्य मंत्रालय भारत सरकार द्वारा सभी प्रदेशों में आदि कर्मयोगी अभियान रिस्पॉन्सिव गवर्नेंस प्रोग्राम के अंतर्गत प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। इसी तारतम्य ने जिला मंडला के कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा जी एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री श्रेयांश कुमट जी के निर्देशानुसार ब्लॉक मंडला के 72 पीएम जनमन धरती आबा ग्रामों में दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में जनजातीय विकास और परिवर्तन के लिए व्यक्तियों तथा संस्थानों को सशक्त बनाने की दिशा में विभिन्न प्रयासों के संबंध में विस्तार से प्रशिक्षण दिया गया। आदि कर्मयोगी अभियान सेवा, समर्पण और संकल्प के साथ विकसित भारत के लिए एक मिशन है।
कार्यशाला में विकासखंड मंडला के 5 कलस्टर जिसमें मलारा मानादेई जन्तीपुर फूल सागर एवं पौंडी माल में 72 ग्रामों में कार्यरत 8 विभाग जिसमें वन विभाग ग्रामीण पंचायत विभाग स्वास्थ्य विभा पी एच ई विभाग महिला एवं बाल विकास विभाग शिक्षा विभाग गैर सरकारी संगठन (NGO) एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि के सदस्यों ने कार्यशाला में पूरी तन्मयता के साथ शामिल होकर प्रशिक्षण के विषयों को गंभीरता से समझा। ग्राम पंचायत एवं ग्राम स्तर पर आयोजित होने वाले प्रशिक्षणों में किस तरह की विधियों से अच्छी तरह लोगों को समझाया जाए इस पर सभी प्रतिभागियों की अच्छी समझ बनी। आदि कर्मयोगी अभियान कार्यशाला में खेल नाटक प्रस्तुतिकरण एवं फिल्म दिखाकर सभी प्रतिभागियों को प्रशिक्षण प्रदान किया गया।
ब्लॉक स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स द्वारा प्रतिभागियों को प्रधानमंत्री जनमन धरती आबा जनजातीय कल्याण आर्थिक कल्याण एवं स्वरोजगार जैसी शासन की प्रचलित योजनाओं का लाभ जनजातीय समुदाय तक किस तरह पहुंचाया जाए जनजातीय समुदाय के लोग योजनाओं तक अपनी पहुंच कैसे विकसित करें विभिन्न विभागों के समन्वय एवं अभिसरण से जनजातीय समुदाय को किस प्रकार लाभान्वित किया जाए आदि महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तार से प्रशिक्षित किया गया। प्रशिक्षण के अंत में सभी आदि कर्मयोगी शपथ ग्रहण कर एवं प्रमाण पत्र प्रदान कर प्रशिक्षण का समापन किया गया। कार्यशाला में ब्लॉक स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स श्री बी पी मेश्राम श्री उमा गणेश लोधी श्री धनीराम मरावी श्री शाहमेंन भवेदी श्री ख़ेमराज मलगाम श्रीमति सुमन बाला ठाकुर तथा सभी 72 ग्रामों से आए प्रशिक्षार्थी मौजूद रहे।
				
							
													



Subscribe to my channel