ब्रेकिंग न्यूज़

Uttar Pradesh News : मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की बारात में भक्ति आते हैं दर्शन करने राम टंडन

रिपोर्टर वसी उद्दीन आगरा उत्तर प्रदेश

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राम टंडन ने ऐतिहासिक उत्तर भारत की मर्यादा पुरुषोत्तम राम बारात को लेकर सभी शहर वासियों को शुभकामना देते हुए कहा है कि इस बार की आम बारात भव्य होगी जो की आगरा के पुराने शहर से निकल जाती है मोहब्बत के शहर आगरा में राम बारात का जगह-जगह स्वागत सत्कार करने के लिए सभी भक्तगण बड़े ही उत्साहित नजर आ रहे हैं राम बारात मार्ग पर अपने-अपने मंचों के द्वारा मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की आरती करने के लिए सैकड़ो भक्तगण इस बार उपस्थित रहेंगे वही हर समाज मर्यादा पुरुषोत्तम राम बारात की झांकियां के स्वागत के लिए तैयार है प्रशासन द्वारा भी सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त कर ली गई है मनकामेश्वर से शुरू होकर राम बारात विभिन्न स्थानों से होती हुई कमला नगर स्थित मिथिला नगरी यानी जनकपुरी पर पहुंचेगी इस बार समूचा कमला नगर अपनी भव्यता को खुद दर्शा रहा है क्योंकि इस बार की जनकपुरी स्थल कमला नगर मिथिला नगरी वासियों ने इस तरह से सजाया है कि मानव जैसे की मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की राहों में पलके बिछा दी हूं इस बार की राम बारात मैं हर एक झांकी कोई ना कोई संदेश देगी

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button