Punjab News : डीएवी स्कूल के पूर्व प्रिंसिपल श्री ओम प्रकाश सैनी जी द्वारा स्कूल को एक वाटर कूलर भेंट।

रिपोर्टर महिंदर सिंह मोहाली पंजाब
श्री विपन थम्मन जी और श्री अश्वनी जैन जी ने विद्यार्थियों के हित में किए इस कार्य की भरपूर सराहना की। आज स्थानक श्रीमती एन एन मोहन डी ए वी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में श्री ओम प्रकाश सैनी जी जो के इसी स्कूल के पूर्व प्रिंसिपल रहे हैंउन्होंने आज स्कूल मैनेजिंग कमेटी के कुछ सदस्यों तथा अध्यापक वर्ग के साथ एक मंत्रणा की। जिसमें आज उन्होंने अपने स्कूल में बिताए गए समय को याद करते हुए अपने कुछ पल सभी अध्यापक साथियों और मैनेजिंग कमेटी के सदस्यों के साथ विस्तृत रूप में याद करे। उन्होंने इस अवसर पर स्कूल के विद्यार्थियों के लिए एक वाटर कूलर स्कूल को भेंट किया ताकि विद्यार्थी गर्मियों के दिनों में स्वच्छ जल का प्रयोग कर सके। इस अवसर पर मैनेजिंग कमेटी के सदस्य विपन थम्मन जी अश्विनी जैन जी और डॉक्टर आमोद गुप्ता जी ने संयुक्त रूप से न सिर्फ धन्यवाद किया तथा उस समय में स्कूल में उनके द्वारा किए गए कार्यों को भी प्रशंसनीय बताया। इस अवसर पर विपिन थम्मन जी ने तथा अश्विनी जैन जी ने स्कूल के अलग-अलग चल रहे कामों के बारे में भी पूर्व प्राचार्य श्री ओम प्रकाश सैनी जी को अवगत कराया। विपिन थम्मन जी ने ओम प्रकाश सैनी जी के साथ बिताए पिछले 25 वर्षों को याद करते हुए भावुकता पूर्ण होते हुए उस समय को याद किया। स्कूल के मौजूदा प्रिंसिपल श्रीमान प्रीतम दास जी ने उनके द्वारा स्कूल को एक वाटर कूलर देने पर समस्त विद्यार्थियों की तरफ से उनका आभार प्रकट करते हुए उनका धन्यवाद किया । इस अवसर पर स्कूल के अन्य अध्यापक श्रीमती शमिता आहूजा श्रीमती रमा श्रीमती साधना शर्मा और अंकिता मौजूद रही।