Chhattisgarh New : मेडिकल स्टोर संचालकों की मनमानी एवं झोलाछाप डॉक्टरों की भरमार।

ब्यूरो चीफ राकेश कुमार साहू जांजगीर चांपा छत्तीसगढ़
नरियारा नगर के आसपास के गांव में मेडिकल संचालकों की मनमानी जारी है जो भी मेडिकल दवाई है उसे निर्धारित मूल्य से अधिक की दर में बिक्री किया जाता है डॉक्टर को कमीशन दिया जाता है मांन को एक पेरासिटामोल का गोली ₹2 में मिलता है तो उसे मेडिकल संचालकों के द्वारा एक गोली की कीमत ₹5 एवं ₹10 में बिक्री करता है जिसकी कमीशन डॉक्टर के पास पहुंच जाता है।
मरीज परेशान मेडिकल स्टोर मालामाल डॉक्टर भी मालामाल क्योंकि अनाप-शनाप मूल्य में मेडिकल स्टोर संचालक बिक्री करते हैं डॉक्टर को कमीशन मिल जाता है। जब मेडिकल स्टोर में छापा मारते हैं तो छापा मारने वालों को भी कमीशन दे दिया जाता है और वह उल्टे पांव चले जाता है।
अब सवाल यहां पर उठाता यह है कि नरियारा नगर पंचायत के आसपास के गांव में झोलाछाप डॉक्टरों की बहुतायत मात्रा में डॉक्टरों की क्लीनिक संचालित है शासन का इन पर कोई नियंत्रण नहीं है क्योंकि शासन का कोई भी आदमी आता है और इन झोलाछाप डॉक्टरों के पास जाता है कमीशन लेकर चला जाता है मगर झोलाछाप डॉक्टरों के विरुद्ध कोई सा भी प्रकरण दर्ज नहीं करता।
जानकारी का प्रत्यक्ष उदाहरण बिलासपुर जिले के बेलगहना में झोलाछाप डॉक्टर के इलाज करने से एक महिला की मृत्यु हो गई है इस तरह से जांजगीर चांपा जिले में भी ऐसे चलती फिरती डॉक्टर के इलाज करने से मरीज मर चुके हैं उसके बावजूद भी शासन प्रशासन का इन पर कोई नियंत्रण नहीं है आज हमारे देश में झोलाछाप डॉक्टरों की संख्या सबसे ज्यादा है सरकारी डॉक्टरों की संख्या में बढ़ोतरी नहीं हो रही है जो भी जाता है इलाज करवाने के लिए झोलाछाप डॉक्टरों के पास जाता है और वहीं पर झोलाछाप मेडिकल स्टोर संचालित रहता है वहीं से दवाई खरीद कर इलाज करवाई जाती है और इस दवाई की वजह से इंसान मर जाता है झोलाछाप इलाज करने वालों के डॉक्टर के माध्यम से।
अगर मेडिकल संचालकों के विरुद्ध एवं झोलाछाप डॉक्टरों के विरुद्ध शासन प्रशासन का नियंत्रण नहीं रहेगा तो आगे चलकर मरीजों की करने की संख्या सबसे ज्यादा हो जाएगी। इस तरह से छत्तीसगढ़ राज्य में भी झोलाछाप डॉक्टर एवं झोलाछाप मेडिकल स्टोर संचालित है शासन का इन पर कोई नियंत्रण नहीं है नियंत्रण है तो भी कमीशन के आधार पर छोड़ दिया जाता है शासन प्रशासन के आदमी रुपया पैसा लेकर छोड़ देता है।