Rajasthan News : सगे दो भाईयो द्वारा मिलकर भाई की हत्या के दोनो आरोपी गिरफतार

ब्यूरो चीफ महावीर चंद्र आबूरोड राजस्थान
डॉ. प्यारे लाल शिवरान जिला पुलिस अधीक्षक सिरोही के निर्देशन में किशोर सिंह चौहान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिरोही व गोमाराम पुलिस उप अधीक्षक वृत आबूपर्वत के सुपरविजन में थानाधिकारी दर्शन सिंह राठौड निपु के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा दिनांक 09.09.2025 को दो सगे भाईयों द्वारा झुमाराम के साथ कुल्हाडी से मारपीट कर हत्या के दोनो आरोपी चेलाराम व कपुराराम को गिरफतार किया गया है।
घटना का विवरण दिनांक 09.09.2025 को प्रार्थी भारताराम जाति गरासिया निवासी जोड फली किंवरली ने रिपोर्ट दी कि मेरा पुत्र झुमाराम जो पिछले एक साल से अपने ससुराल धाणा अमीरगढ गुजरात में अपने परिवार सहित रह रहा था जो आज दिन में करीब 4 बजे हमारें घर पर आया व अपनी मोटरसाईकिल को खडी करके वापस पैदल-पैदल स्कूल की तरफ जा रहा था तभी मेरे पुत्र चेलाराम व कपुराराम ने मिलकर मेरे पुत्र झुमाराम के साथ पुरानी रजिंशवश कुल्हाडी से मारपीट कर हत्या कर दी है।
उक्त प्रकरण की गंभीरता के मध्यनजर जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देशानूसार घटनास्थल का मोबाईल इन्वेस्टिगेशन युनिट सिरोही तथा एफएसएल पाली द्वारा निरीक्षण किया जाकर घटनास्थल से आवश्यक सबुत संकलन किये गये। मृतक झुमाराम के हत्या के आरोपी चेलाराम व कपुराराम की तलाश हेतु थाना स्तर पर अलग-अलग टीमे गठित कर तलाश हेतु रवाना किये गये। उक्त दोनो आरोपी बाद घटना के फरार हो गये थे, जिनकी तलाश हेतु मुखबिरान से सुचना प्राप्त कर तकनीकी सहायता से आरोपीगण चेलाराम व कपुराराम को दस्तयाब कर प्रकरण में बाद पुछताछ के गिरफतार किया गया है। प्रकरण में आरोपीगण से घटना के संबंध में पुछताछ व अनुसंधान किया जा रहा है।