Uttar Pradesh News : भारतीय यल सेना के परिवार के साथ रॉयल सुपर स्पेशलिटी हॉस्पीटल में स्टाफ वा डॉक्टर दम्पति की गुंडागर्दी

रिपोर्टर वसी उद्दीन आगरा उत्तर प्रदेश
रॉयल सुपर स्पेशलिटी हॉस्पीटल में नर्सिंग स्टाफ, डा० अनुपमा गोयल, समर सिंह सोलंकी (गुरुजी), पंकज पुत्र समर सिंह सोलंकी एवं श्रीमती दीपा पत्नी श्री जीतेन्द्र सिंह, श्रीमती राजेश्वरी देवी पत्नी श्री मनोज कुमार चौहान (रिटायर्ड भारतीय थल सेना), श्रीमती प्रेमलता देवी पत्नी श्री कैप्टन ललक सिंह परमार, श्री जितेन्द्र सिंह पुत्र श्री ज्ञान सिंह के बीच विवाद झगड़ा एवं मारपीट वा अमानविये व्यवहार किया गया lललक सिंह परमार भारतीय थल सेना से सम्मानार्थ कप्तान के पद से सेवानिवृत्त है एवं अग्रसेनपुरम् न०नं0-13टी/3/5ए, नजदीक ट्रान्स यमुना कॉलोनी फेस-2 में रहते हैं। उनकी बेटी को लगभग 10 बजे सूचना मिली कि में श्रीमती वैष्णों देवी पत्नी श्री लोकेन्द्र सिंह अचानक बीमार होने की वजह से उपरोक्त हॉस्पीटल में भर्ती हूँ, इससे पहले शेर सिंह सोलंकी उर्फ भुल्लन भी हमारे घर आकर अपनी बहन को भर्ती के बारे में बताने आये थे। मेरी बेटी ने मामाजी की लड़की होने के नाते यह सूचना अपनी मौसी श्रीमती राजेश्वरी देवी एवं मम्मी श्रीमती प्रेमलता को दी और शीघ्र से शीघ्र हॉस्पीटल चलने को कहा। ये सब लोग तैयार होकर लगभग 12:25 बजे हॉस्पीटल उनसे मिलने पहुंच गये थे, वहां जाकर सभी लोगों ने उनका हाल पूछा लेकिन चिकित्सकको बताया कि इनके पति भी नौकरी करते इन्हें मिलिट्री अस्पताल आगरा भेज दें तो ज्यादा ठीक रहेगी इसी बात को लेकर नर्म ने एवं उसके साथ नर्सिंग स्टाफ ने दीपा के साथ अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते हुए कहा कि आप सब लोग यहां से बाहर निकलिए, आप लोगों को बीमारी के बारे में क्या ज्यादा जानकारी है और धक्का मुक्की देकर हम सभी को बाहर करने लगे। हम लोग उनका इस तरह का वर्ताव देखकर जैसे ही वाहर निकलने लगे उसी समय डा० अनुपमा गोयल और डॉ० अनुराग गुप्ता अन्दर से बाहर निकले और गुस्से में श्रीमती प्रेमलता पत्नी कैप्टन ललक सिंह परमार को सिर के बाल पकड़ कर इतनी जोर से धक्का दिया कि वह पीछे की तरफ जमीन पर गिर पड़ी, जमीन पर गिरते समय पहले तो लोहे के स्टैण्ड सहित ओवन में सिर लगा, उसके बाद जमीन पर सिर में लगने से बेहोश हो गयी, यह सूचना जैसे ही प्रार्थी को मिली तो वह अपने छलेसर स्थित प्लान्ट से हॉस्पीटल पहुंचे, उस समय वह अचेत अवस्था में जमीन पर पड़ी हुई मिलीं, मैंने तुरन्त ऑटो को बुलाया और शान्तिवेद हॉस्पीटल में भर्ती किया तब से आई.सी.यू. में उनका इलाज चल रहा है। चिकित्सा रिपोर्ट आपकी कार्यवाही हेतु आवेदन के साथ संलग्न है। कैप्टन लालक सिंह परमार फौजी ने कहा की पुलिस प्रशासन से अनुरोध करता हूँ कि इस मामले की जांच कर उचित कार्यवाही कर ऐसे अस्पताल की जांच की जाए जैसी घटना हमारे साथ हुई किसी के साथ ना हो हमें प्रशासन से नियाय न्याय की उम्मीद है l