ब्रेकिंग न्यूज़
Madhya Pradesh News : नगरपालिका काजीं हाउस में लहार विधायक के सहयोग से चल रही गायो की सेवा
रिपोर्टर संतोष सिंह चौहान भिंड मध्य प्रदेश
लहार नगर के वाईपास पर वहान दुर्घटना से घायल गाय को लहार नगर पालिका कांजी हाउस में विगत दो दिन पूर्व हर्षित राजावत और नगर पालिका कर्मचारियों द्वारा लाया गया था घायल गौ माता के उपचार के लिए लहार विधायक द्वारा असर कारक अच्छी दवाइयों का प्रबंध करवाया गया अच्छा उपचार किया जा रहा है हर्षित राजावत एवं नगर के गौरक्षकों द्वारा घायल गौमाता की सेवा और देखरेख की जा रही है जिससे गौमाता को स्वास्थ्य लाभ मिल रहा है और वह खड़ी होकर चलने लगी है