Haryana News : स्कूटी चलाना सीखने निकले थे दो नाबालिग। डिवाइडर से टक्कराई स्कूटी एक की मौत, दूसरा घायल।

रिपोर्टर रमन अग्रवाल हिसार हरियाणा
मधुबन पार्क वीटा बूथ के सामने सुबह करीब सात बजे हादसे मे स्कूटी सवार एक नाबालिग बच्चे की मौत हो गई। दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। 13_13 साल के दोनो बच्चे सैक्टर 14 से स्कूटी लेकर चलाना सिखने निकले थे।स्कूटी अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। दोनो के सिर मे गंभीर चोट आई। मृतक परिवार का इकलौता बेटा था।उसकी एक बहन है। परिवार वालो ने पोस्टमार्टम व कानूनी कार्रवाई से इंकार कर दिया।एसडीएम से अनुमति लेकर बच्चे का अंतिम संस्कार कर दिया। जबकि घायल बच्चे के पिता ने पुलिस से जांच करके हादसे के कारणो का पता लगाने की मांग की है। वह भी परिवार का इकलौता बेटा है। घायल बच्चे के पिता ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही मै घटना स्थल पर पहुचा।हादसा तब और कैसे हुआ। यह अब पुलिस ही पता लगाएगी।बेटे को उपचार के लिए मेदांता लेकर परिजन खाना हुए है। एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि स्कूटी चालक ने हैलमेट लगाया हुआ था।जिन्हे एक गाड़ी सवार महिला ने दोनो को अस्पताल पहुचाया।