ब्रेकिंग न्यूज़

Madhya Pradesh News : कलेक्टर एवं नगर पालिका अध्यक्ष ने सौंपी मेधावी विद्यार्थियों को स्कूटी की चाबी

शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय मंडला में निःशुल्क स्कूटी वितरण कार्यक्रम का हुआ आयोजन

रिपोर्टर इन्द्रमेन मार्को मंडला मध्य प्रदेश

शासकीय हायर सेकेन्डरी स्कूलों की 12वीं कक्षा में प्रथम स्थान अर्जित करने वाले विद्यार्थियों को निःशुल्क स्कूटी प्रदाय योजना के तहत राशि प्रदान करने का राज्य स्तरीय कार्यक्रम मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की विशेष उपस्थिति में भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में हुआ। मण्डला जिले के कक्षा 12 वीं के 164 विद्यार्थी इस योजना में शामिल है। उत्कृष्ट विद्यालय मण्डला में निःशुल्क स्कूटी प्रदाय योजना का कार्यक्रम आयोजित हुआ। नगरपालिका अध्यक्ष श्री विनोद कछवाहा ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि पूर्व में शिक्षा ग्रहण करने के लिए  विद्यार्थियों को स्कूलों तक पैदल जाना पड़ता था। तत्कालीन मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने विद्यार्थियों की इस समस्या को समझा और निःशुल्क साइकिल वितरण योजना प्रांरभ की। कक्षा 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण होने के उपरांत विद्यार्थियों को कॉलेज जाना पड़ता है। उन्हें आवागमन में असुविधा न हो और विद्यार्थी उच्च शिक्षा ग्रहण कर सकें। इसके लिए मध्यप्रदेश सरकार ने निःशुल्क स्कूटी वितरण योजना प्रांरभ की है।
उत्कृष्ट विद्यालय परिसर में कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा एवं नगर पालिका अध्यक्ष श्री विनोद कछवाहा ने सुश्री दिपाली यादव, आशुतोष बंदेवार, शिवेन्द्र यादव एवं रामप्रकाश को स्कूटी की चाबी सौंपी और उन्हें हेलमेट पहनकर ही वाहन चालाने के लिए कहा। कार्यक्रम में प्राचार्य श्रीमति कल्पना नामदेव, सहायक संचालक श्री एलएस मसराम, चीफ स्काउट कमिश्नर श्री संजय तिवारी, एपीसी श्री मुकेश पांडे सहित विद्यालय के शिक्षक एवं छात्र- छात्राएं मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन श्री अखिलेश उपाध्याय ने किया। विदित है कि इस योजना के अंतर्गत ऐसे छात्र-छात्राएं पात्र होते हैं जिन्होंने प्रदेश के स्कूल शिक्षा विभाग एवं जनजातीय कार्य विभाग अंतर्गत संचालित शासकीय हायर सेकेण्डरी शाला में नियमित विद्यार्थी के रूप में अध्ययन कर माध्यमिक शिक्षा मण्डल की हायर सेकेंडरी कक्षा 12वीं में समस्त संकाय को शामिल कर अपनी शाला में टॉप किया हो। राज्य स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने समग्र शिक्षा की सेनिटेशन एवं हाईजीन योजना अंतर्गत वर्ष 2025 में कक्षा 7वीं  से 12वीं की 20 लाख 37 हजार 439 बालिकाओं को लगभग 61 करोड़ रूपये डीबीटी द्वारा बालिकाओं के बैंक खाते में अंतरित की। विदित है कि इस योजना के तहत शासकीय विद्यालयों की कक्षा सातवीं से 12वीं तक अध्ययनरत बालिकाओं को स्वास्थ्य स्वच्छता के लिये 300 रूपये की राशि प्रतिवर्ष प्रदान की जाती है।

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button