बीकानेर : वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता ओमप्रकाश पंवार ने विवादित भूमि प्रकरण में अपना पक्ष रखा
सत्यनारायण इंडियन क्राइम रिपोर्टर बीकानेर
बीकानेर, 12 सितम्बर 2025।
वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता एवं पर्यावरणविद् ओमप्रकाश पंवार ने आज एक प्रेस वार्ता कर बीकानेर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र की विवादित भूमि प्रकरण में अपने ऊपर लगाए गए आरोपों को निराधार बताया।
ओमप्रकाश पंवार ने कहा कि वह लंबे समय से सामाजिक कार्यों से जुड़े रहे हैं और भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता के रूप में भी संगठन में सक्रिय भूमिका निभाते रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि एक विवादित भूमि में उनका नाम झूठे तरीके से घसीटा जा रहा है, जबकि उस जमीन से उनका कोई लेना-देना नहीं है।
पंवार ने बताया कि करमीसर स्थित एक भूमि को लेकर हुए विवाद में एफआईआर में सबसे पहले उनका नाम शामिल कर दिया गया, जबकि उस समय वह थानाधिकारी परमेश्वर सुथार के पास मौजूद थे। उन्होंने इसे व्यक्तिगत द्वेष और राजनीतिक हस्तक्षेप का परिणाम बताया।
उन्होंने आरोप लगाया कि विधायक जेठानन्द व्यास इस प्रकरण में सीधे तौर पर हस्तक्षेप कर रहे हैं और राजनीतिक दबाव का इस्तेमाल करते हुए पुलिस व प्रशासन को प्रभावित कर रहे हैं। पंवार ने कहा कि मामूली चोट लगने के बावजूद विपक्षी पक्ष ने अपने प्रभाव का इस्तेमाल कर अस्पताल में भर्ती करवा दिया है और पुलिस पर उनकी गिरफ्तारी का दबाव बनाया जा रहा है।
उन्होंने यह भी बताया कि पूर्व में उनके परिवार की भूमि को लेकर भी विवाद हुआ था, जिसमें उन्होंने विधायक से न्याय की उम्मीद की थी, लेकिन विधायक ने दोषियों को बचाने का प्रयास किया और उल्टे उन्हें “भू-माफिया” कहकर बदनाम करने की कोशिश की।
ओमप्रकाश पंवार ने मीडिया के माध्यम से इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की मांग करते हुए कहा कि वे हर प्रकार की जांच के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा कि एक वरिष्ठ नागरिक होने के नाते उनका लड़ाई-झगड़े से कोई संबंध नहीं है, लेकिन झूठे मुकदमों में फंसाकर उन्हें मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है।
अंत में पंवार ने आग्रह किया कि उन्हें इस झूठे मामले से निजात दिलाई जाए, ताकि वे सामाजिक कार्यों और गौ सेवा में पुनः निश्चिंत होकर अपना योगदान दे सकें।