ब्रेकिंग न्यूज़

Rajasthan News : 69वी परिक्षेत्र खेलकूद प्रतियोगिता 10 सितंबर और 11 सितंब 2025 का आयोजन

ब्यूरो चीफ महावीर चंद्र आबूरोड राजस्थान

मुदरला राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मुदरला में 10 सितंबर और 11 सितंबर 2025 को आयोजित हुआ जिसमें आकराभट्टा परिक्षेत्र के कुल 11 विद्यालयों के 151 खिलाड़ियों ने भाग लिया जिसमें विभिन्न खेल के माध्यम से प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा का परिचय दिया जिसमें मुख्य रूप से कबड्डी खो-खो जिमनास्टिक लंबी कूद रिले रेस आदि का आयोजन किया गया। कबड्डी में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय क्यारा विजेता रही वहीं राजकीय के उच्च माध्यमिक विद्यालय मुदरला उप विजेता रही खो खो में राजकीय प्राथमिक विद्यालय गौरा आगरिया ने बाजी मारी वहीं राजकीय प्राथमिक विद्यालय आवलीफली उप विजेता रही जिमनास्टिक में राजकीय प्राथमिक विद्यालय TFI आबूरोड प्रथम स्थान पर रही वहीं राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय मोरडु द्वितीय स्थान पर रह जिमनास्टिक में सर्वश्रेष्ठ जिम्नास्ट छात्र प्रवीण राजकीय प्राथमिक विद्यालय TFI आबूरोड रहा वहीं सर्वश्रेष्ठ जिम्नास्ट छात्रा प्रेमी राजकीय प्राथमिक विद्यालय TFI आबूरोड रही। संस्था प्रधान उर्मिला परिहार ने इस खेलकूद प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए सभी का धन्यवाद दिया। भामाशाह के रूप में भोजन की व्यवस्था बीके कोमल ने की। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पंचायत समिति प्रधान लीलाराम गरासिया,डॉ पी एन गुप्ता उपजिला चिकित्सा अधिकारी आबूरोड दिनेश खण्डेलवाल अपर लोकनियोजक राजकीय अभिभाषक आबूरोड विशिष्ट अतिथि, कन्हैयालाल खरे जिला परिषद सदस्य सिरोही, भारमा राम,सरपंच ग्राम पंचायत मुदरला,ताराराम,पंचायत समिति सदस्य आबूरोड, लक्ष्मण सिंह सोलंकी आबू इंफ़्रा तलहटी उप सरपंच कालाराम तथा ग्रामवासी उपस्थित थे। स्थानीय विद्यालय के शारीरिक शिक्षक महिपाल सिंह देवड़ा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय दानवाव के वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक ईश्वर सिंह राजकीय प्राथमिक विद्यालय मोरडू की कंचन राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय क्यारा के शारीरिक शिक्षक सुरेश गर्ग,राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मोरथला से निरंजन सिंह देवड़ा,राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय आकराभट्टा से नितिन गुप्ता ने निर्णायक की भूमिका निभाई।

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button