ब्रेकिंग न्यूज़

Madhya Pradesh News : मुक्ति धाम की जन समस्याओं को लेकर धरना प्रदर्शन में आज नहीं हुआ समाधान कल उमड़ सकती है भरी भीड़

रिपोर्टर संतोष सिंह चौहान भिंड मध्य प्रदेश

क्षेत्र की मुक्ति धाम की जन समस्याओं को लेकर जनपद कार्यकाल लहार पर वीरू धनोलिया के नेतृत्व में अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन शुरू किया गया जिसमें भरी संख्या में लोग उपस्थित हुए और प्रशासन के विरोध में नारेवाजी की गई लेकिन अभी तक कोई समाधान नहीं किया गया है वीरू धनोलिया ने कहा को प्रशासन का रवैया ठीक नहीं है और शासन प्रशासन काम नहीं करना चाहता है अगर हमें कोई ठोस आश्वाशन नहीं मिलता है तो यह धरना प्रदर्शन अनिश्चितकालीन चलता रहेगा प्रशासन की तरफ से किसी भी तरह का कोई भी समाधान नहीं हो सका इसलिए यह प्रदर्शन जारी रहेगा आगे जनपद सीईओ से कहा कि अगर किसी भी व्यक्ति की अगर मृत्यु होती है तो उसका दाह संस्कार जनपद ऑफिस पर ही किया जाएगा यह जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी, अगर जल्दी ही समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो भूख हड़ताल जैसा कृत करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा। और जिसकी जिम्मेदारी भी शासन प्रशासन की होगी आज प्रशासन मौन बना हुआ है आज धरना प्रदर्शन में जितेंद्र बघेल, सतीश निराला,कृष्णरायण कुशवाह,रामू कुशवाह, चतुर सिंह, आकाश, विकास, आशीष, सूरज जगदीशपुरा मोहित अवधेश देवेंद्र बौद्ध कुंअर सिंह राज धौलपुरिया ज्ञान सिंह,सर्वेश अमर सिंह नरवरिया नरेश सिंह महेन्द्र सिंह,राजेंद्र सिंह,हितेंद्र सिंह,हरिमोहन,हरी सिंह,देवेंद्र सिंह,कमल,हरिश चन्द्र,विक्रम,राजवीर,महेन्द्र काथा अंकुश,गंगाराम पटेल,मोहित कुमार अजीत अंकित सोनू कुमार दिनश दोहरे सुनील अजय अचल पन्ना दुजू माताप्रसाद नारायण दास,धर्मवीर,हरिमोहन,धर्मवीर,हिरा सिंह पवन नितेश रवि प्रशांत अरविन्द जागराम मुरारी सुगर सिंह प्रवेश अवदेश अंशुल अमन रामोतार लाल सिंह डॉ पंकज दोहरे,राकेश,चतुर सिंह,सतीश,वीरेंद्र काल्लेराम वीरेंद्र नगर कवि वर्मा नीरू कुमार तरुड़ इशांत एवं अलग अलग ग्राम से सैकड़ों लोग उपस्थित रहेऔर कल भरी संख्या में लोग उपस्थित होने की संभावना है

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button