Uttar Pradesh News : आगरा वनस्थली महाविद्यालय में आज दिनांक 10 सितम्बर 2025 को भव्य डिग्री वितरण समारोह बड़े उत्साह और गरिमा के साथ आयोजित किया गया।

रिपोर्टर वसी उद्दीन आगरा उत्तर प्रदेश
आज दिनांक 10 सितम्बर 2025 को भव्य डिग्री वितरण समारोह बड़े उत्साह और गरिमा के साथ आयोजित किया गया। इस अवसर पर सत्र 2013-16, 2014-17, 2015-18, 2016-19, 2017-20, 2018-21, 2019-22, 2020-22, 2021-24 तथा 2022-24 के छात्र-छात्राओं को डिग्रियाँ प्रदान की गईं। इनमें बी.ए., बी.कॉम., बी.बी.ए., बी.सी.ए., बी.एड. एवं डी.एल.एड. पाठ्यक्रमों के विद्यार्थी शामिल रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं सरस्वती वंदना के साथ हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि पूर्व जिला शासकीय अधिवक्ता (सिविल) एवं अखिल भारतीय नियामक मंडल सदस्य तथा क्षेत्र संयोजक, क्रीड़ा भारती श्री राजेश कुलश्रेष्ठ उपस्थित रहे। साथ ही मिग्फ़्रे ग्रुप के चेयरमैन श्री वी.के. मित्तल तथा डायरेक्टर श्री मनीष मित्तल पधारे। इसके अतिरिक्त को-चेयरमैन श्रीमती रीना जालान, को-डायरेक्टर डॉ. स्वाति चंद्रा, एकेडमिक डायरेक्टर श्रीमती नूपुर सिंघल, प्रधानाचार्या श्रीमती निर्मल चौहान तथा विभागाध्यक्ष श्री मुकेश कुमार भी शामिल हुए। सभी अतिथियों का स्वागत पुष्पगुच्छ एवं पट्टिका पहनाकर किया गया। मुख्य अतिथि श्री राजेश कुलश्रेष्ठ ने कहा डिग्री केवल शिक्षा का प्रमाण पत्र नहीं बल्कि विद्यार्थियों की मेहनत और लगन का प्रतीक है। आप सभी को चाहिए कि इस उपलब्धि को समाज और राष्ट्र की प्रगति में योगदान के रूप में परिवर्तित करें। चेयरमैन श्री वी.के. मित्तल (MIGFRE Group) ने कहा यह क्षण हम सभी के लिए गर्व का है। हमारा लक्ष्य है कि हम शिक्षा की गुणवत्ता को निरंतर ऊँचाइयों तक पहुँचाएँ और विद्यार्थियों को हर क्षेत्र में सक्षम बनाएं। डायरेक्टर श्री मनीष मित्तल ने कहा डिग्री भविष्य की नई राहें खोलने वाली चाबी है। विद्यार्थी अपने कर्म और संकल्प से समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाएँ, यही हमारी आशा है। को-चेयरमैन श्रीमती रीना जालान व को-डायरेक्टर डॉ. स्वाति चंद्रा ने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा विद्यार्थियों को चाहिए कि वे अवसरों का सही उपयोग कर जीवन में उच्च शिखर प्राप्त करें। महाविद्यालय सदैव आपके साथ है।एकेडमिक डायरेक्टर श्रीमती नूपुर सिंघल ने कहा अनुशासन और परिश्रम सफलता की कुंजी हैं। विद्यार्थियों की उपलब्धियाँ हम सभी शिक्षकों का गौरव बढ़ाती हैं।”प्रधानाचार्या श्रीमती निर्मल चौहान ने कहा विद्यार्थी ही किसी संस्थान की असली पहचान होते हैं। हमारा कर्तव्य है कि उन्हें संस्कार और ज्ञान दोनों प्रदान करें ताकि वे आदर्श नागरिक बन सकें। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दीं। समापन पर मुख्य अतिथियों को स्मृति चिह्न प्रदान किए गए और विद्यार्थियों को डिग्रियाँ वितरित की गईं। सभी छात्रों को जलपान कराया गया तथा प्रतिभावान विद्यार्थियों को सम्मानित भी किया गया। इस सफल आयोजन में वंदना अभिषेक निम सुनील निषाद आकाश शर्मा, रोवीन शर्मा सुरेश वर्मा मुकेश अरेला रिया श्रीवास्तव, लक्ष्मी बघेल, रश्मि शर्मा, मीना यादव एवं डिंपल सहित पूरी टीम का विशेष योगदान रहा। यह डिग्री समारोह महाविद्यालय परिवार के लिए एक ऐतिहासिक एवं गौरवपूर्ण क्षण रहा।