ब्रेकिंग न्यूज़

Madhya Pradesh News : महाविद्यालय में शिक्षक ने छात्रा के मोबाइल पर अश्लील चैटिंग की

रिपोर्टर सुनील पारासर रायसेन मध्य प्रदेश

गंजबासौदा नगर में आज सुभद्रा शर्मा महाविद्यालय में शिक्षक सरताज ने छात्रा के साथ व्हाट्सएप पर असलील चैटिंग की अश्लील चित्र डालें इस पर अखिल विद्यार्थी परिषद के छात्रों ने देहात थाने में जाकर शिक्षक की शिकायत कर एफआईआर दर्ज कराई गई बता दे सुभद्रा शर्मा महाविद्यालय में प्राचार्य अनामिका प्रजापति का शिक्षकों पर अंकुश नहीं है शिक्षक मनमानी करने में लगे हुए हैं साथ ही शासन के लिखित आदेश है शिक्षक व प्राचार्य मुख्यालय पर रहना चाहिए परंतु ऐसे 7 शिक्षक भोपाल से गंजबासौदा अप डाउन कर रहे हैं ना ही शिक्षकों का आने का समय है ना कोई जाने का समय इस पर प्राचार्य शिक्षकों के प्रति कोई कार्रवाई नहीं करती महाविद्यालय में इस प्रकार की असलील हरकत शर्मसार करने वाली है शहर के रवासियों की अधिकांश बच्चिया सुभद्रा शर्मा महाविद्यालय में अध्यनरत है महाविद्यालय का माहौल पूर्ण रूप से गंदा हो गया है प्राचार्य का ना तो शिक्षकों पर कोई अंकुश है ना ही कार्य शैली ठीक है शासन प्रशासन को कॉलेज की व्यवस्था को ठीक करने की आवश्यकता है महाविद्यालय में ना कोई गार्ड की व्यवस्था है ना मुख्य गेट पर सीसीटीवी कैमरे है पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर शिक्षक सरताज को गिरफ्तार कर लिया है

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button