ब्रेकिंग न्यूज़

Rajasthan News : डग डॉ. बंशी नाथ योगी को राष्ट्रीय स्तर पर भारत सरकार के आयुष विभाग की और से बेस्ट नेचुरोपैथी हिलेर्स अवार्ड से सम्मानित किए जाने पर उनके डग लौटने पर स्वागत किया गया।

रिपोर्टर विनोद कुमार शर्मा झालावाड़ राजस्थान

भारत सरकार के आयुष विभाग की और से बेस्ट नेचुरोपैथी हिलेर्स अवार्ड से सम्मानित किए जाने पर उनके डग लौटने पर स्वागत किया गया। इस अवसर पर ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी (आयुर्वेद) डॉ. प्रभाकर वैष्णव, विधायक प्रतिनिधि गोविन्द देवड़ा, सेवा भारती के डग तहसील सह सचिन विमल सोनी तथा सहकारी समिति डग के उपाध्यक्ष अशोक लोधा , संदीप नाथ , विकास शर्मा जगदीश जी लोधा , कमल सिंह जी रतनपुरा, बलवीर सिंह आदि कई समाज जन व आरोग्य भारती के कार्यकर्ता ने उनका अभिनंदन कर सम्मानित किया स्थानीय समाजजन ने भी डॉ. योगी की उपलब्धि पर गर्व व्यक्त करते हुए इसे डग क्षेत्र के लिए गौरवपूर्ण क्षण बताया

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button