ब्रेकिंग न्यूज़

Rajasthan News : कभी गांव में बकरिया चराई भूखे पेट रहा वही आज सपनो की नगरी मुंबई में कर रहा झालावाड़ का नाम रोशन

रिपोर्टर विनोद कुमार शर्मा झालावाड़ राजस्थान

झालावाड़ जिले के डग तहसील के छोटे से गांव पाड़ला के गोपाल मेहर सिसोदिया की मेहनत और लगन आज अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपना रंग दिखाते हुए जिले व क्षेत्र का नाम रोशन कर रही हैं। गोपाल मेहर सिसोदिया की कहानी बहुत ही अजीब है छोटी सी उम्र में पिताजी का निधन हो गया घर में दो भाई और मां ही रह गई, गांव में अनेक सामाजिक कुरीतियों के बावजूद हिम्मत नहीं हारी कई बार भूखे पेट ही रहना पड़ता था बकरियों के दूध से पेट भरकर काम चलाया वहीं बकरिया चराकर घर खर्च ओर पिताजी के 13 वे के पैसे चुकाए । फिर डग कस्बे में होटल लगाकर चाय बनाकर अपना खर्च चलाया और पढ़ाई भी जारी रखी इस दौरान डग नगर में शाखा के माध्यम से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के संपर्क में आया इसके बाद किस्मत का पासा ही पलट गया। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने सिसोदिया का संपूर्ण पढ़ाई का खर्च उठाया और खेलो में रुचि देखकर खेलने भी भेजा जिसमें कुश्ती ओर मल्लखंब खेल में पारंगत होकर 16 साल की उम्र में ही अपने जैसे बालक बालिकाओं को सीखाना शुरू किया और बन गया राष्ट्रीय मल्लखंब कोच,रेफरी और अब गोपाल मेहर सिसोदिया के द्वारा सिखाए बच्चे भारत के सबसे बड़े टी वी शो इंडियाज गॉट टैलेंट में अपना हुनर दिखाएंगे । गोपाल मेहर सिसोदिया द्वारा तैयार खिलाड़ी कई राष्ट्रीय प्रतियोगिता में पदक जीत चुके हैं और अभी तक 50 से अधिक बालिकाएं और 20 से अधिक बालक राष्ट्रीय स्तर पर पदक जीत कर राजस्थान कोटा का नाम रोशन कर चुके हैं।

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button