Punjab News : 79 वर्षीय जय भगवान दे गए दो लोगो को रोशनी

रिपोर्टर महिंदर सिंह मोहाली पंजाब
79 वर्षीय जय भगवान पुत्र ज्योति राम वासी गोविंद विहार बलटाना मरणोपरांत आँखें दान कर दो लोगो की अंधकारमह जीवन में उजाला दे गए ।जय भगवान पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे ।जय भगवान अपने पीछे पत्नी बेटा बेटी समेत भरा भूरा परिवार छोड़ कर गए ।भारत विकास परिषद विवेकानंद शाखा डेराबस्सी के वाईस प्रधान नितिन जिंदल ने बताया की यह नेत्रदान की परिक्रिया पीजीआई से आए डॉक्टर्स की टीम द्वारा की गई। उन्होंने बताया की भारत विकास परिषद विवेकानंद शाखा द्वारा अब तक 5 लोगो की मरणोपरांत नेत्र दान करवा चुके हैं जिससे की 10 लोगो के अंधकारमह जीवन में रोशनी हो सकी हैं । परिषद ने इस महान कार्य के लिए की पूरे परिवार का धन्यवाद किया ।जय भगवान का अंतिम संस्कार मनीमाजरा के श्मशान घाट पर किया गया जिसमे काफ़ी संख्या में राजनीतिक ,धार्मिक, सामाजिक पदाधिकारियों समेत शहर के काफ़ी लोग उपस्थित थे ।