Rajasthan News : संस्कृति कार्यक्रम प्रतियोगिता के साथ सुंदर मंडल के गणेश महोत्सव का हुआ समापन
आबूरोड ओपेरा सिटी कॉम्प्लेक्स के डोम में हुए कार्यक्रम भारी वर्षा के कारण निर्धारित तिथि से 2 दिन बाद हुए कार्यक्रम

ब्यूरो चीफ महावीर चंद्र आबूरोड राजस्थान
एकल युगल एवं सामूहिक नृत्य की हुई प्रतियोगिता विजेता हुए घोषित, दिये पुरस्कार गणेश महोत्सव के तहत पुरानी बड़ी सब्जी मंडी में सुंदर मंडल मनाए गए गणेश महोत्सव के अंतिम दौर में मानपुर ओपेरा सिटी परिसर में विशाल सांस्कृतिक प्रतियोगिता का कार्यक्रम आयोजित किया गया और इस कार्यक्रम के साथ ही सुंदर मंडल के गणेश उत्सव का समापन भी हुआ । सुंदर मंडल के संयोजक दीपक विष्णु प्रसाद गोयल ने बताया कि गणेश महोत्सव के तहत अंतिम कार्यक्रम के तौर पर रात्रि में एक विशाल शानदार सांस्कृतिक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें केवल आबूरोड के ही नहीं आसपास के क्षेत्र माउंट आबू रानीवाड़ा एवं गुजरात से भी कई टीमों ने भाग दिया सांस्कृतिक कार्यक्रम में विभिन्न कार्यक्रम एकल नृत्य युगल नृत्य एवं सामूहिक नृत्य हुए यह संस्कृति कार्यक्रम बड़े बच्चों एवं छोटे बच्चों के अलग-अलग ग्रुप में हुए जिसमें नंबरों के आधार पर विजेता भी घोषित किए गए । कार्यक्रम स्थल पर प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागियों के साथ ही बड़ी संख्या में दर्शक उपस्थित रहे और उन्होंने इस कार्यक्रम का भरपूर आनंद उठाया कार्यक्रम स्थल पर जोश एवं हर्षोल्लास का माहौल बना कार्यक्रम की बीच में भगवान गणेश की जय जयकार भी गूंजती रही । सुंदर मंडल के संयोजक दीपक विष्णुप्रसाद गोयल ने बताया कि इस सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए नियुक्त किए गए जज जिनमे हर्ष केसरी डांस विनर सीजन 6 एवं इंडिया डांसर सीज़न 4 के विजेता , रियांश घारू आर्टिस्ट फ्यूचर कंपनी के संस्थापक एवं विग्नेश फुलवरिया इंडिया हिप्स डांस कंपटीशन के विजेता तीनों जजों ने कार्यक्रम में प्रदर्शन के आधार पर अंक दिए और अंको के आधार पर विजेताओं की घोषणा की गई ।छोटे बच्चों के बीच हुइ एकल नृत्य प्रतियोगिता में सिद्धि पटेल छोटे बच्चों की युगल प्रतियोगिता में मोना एवं देव की जोड़ी प्रथम स्थान पर , जूनियर ग्रुप डांस प्रतियोगिता में फ्यूजन गर्ल्स ग्रुप प्रथम स्थान पर, बड़े बच्चों की प्रतियोगिता में रवि रानीवाड़ा प्रथम स्थान पर एवं सीनियर ग्रुप की प्रतियोगिता में कलाकार फीचर ग्रुप प्रथम स्थान पर विजेता रहे सांस्कृतिक प्रतियोगिता में छोटे बच्चों में याना पटेल द्वितीय स्थान पर, छोटे बच्चों की युगल प्रतियोगिता में चारवी व निष्ठा द्वितीय स्थान पर , छोटे बच्चों की सामूहिक डांस प्रतियोगिता में फ्यूजन किड्स ग्रुप के स्थान पर बड़े बच्चों की प्रतियोगिता में एम डी क्रू ग्रुप माउंट आबू द्वितीय स्थान पर एवं सीनियर ग्रुप में एम बी डांस स्टूडियो द्वितीय स्थान पर विजेता रहा। सांस्कृतिक कार्यक्रम में हुई डांस प्रतियोगिता में तीसरे स्थान पर छोटे बच्चों में जेनी छोटे बच्चों की युगल प्रतियोगिता में वाणी व एडविक सामूहिक प्रतियोगिता में जे एम सी ग्रुप तीसरे स्थान पर विजेता रहे । बड़े बच्चों की प्रतियोगिता में धवल तीसरे स्थान पर बड़े बच्चों के ग्रुप में किंग क्रू ग्रुप तीसरे स्थान पर विजेता रहे।
सांस्कृतिक कार्यक्रम की इस प्रतियोगिता में 10 प्रतिभागियों की एक ही गाने पर बेस्ट डांस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें भावेश राणा माउंट आबू प्रथम स्थान पर विजेता रहे सुंदर मंडल के संरक्षक दीपक विष्णु प्रसाद गोयल ने बताया कि सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रारंभ करने से पूर्व कार्यक्रम के मुख्य एवं विशिष्ट अतिथियों , सुंदर मंडल के सदस्यों ने भगवान गणेश की आरती, पूजा -अर्चना कर कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की । सांस्कृतिक संध्या कार्यक्रम में सुंदर मंडल के संरक्षक दीपक विष्णु प्रसाद गोयल के साथ अध्यक्ष चंद्रेश सोनी, कोषाध्यक्ष मोहित सोलंकी,उपाध्यक्ष कुंदन सिंह मंडल सदस्य एवं सक्रिय कार्यकर्ता अजय राणा,मनोज राठौर, मनोज शर्मा,खयाल बंसल,जयेश अग्रवाल,राज चौहान,शैलेष अग्रवाल, मीनाक्षी शर्मा आदि ने कार्यक्रम एवं व्यवस्थाओं का संचालन किया।