Rajasthan News : एनडीए उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन को उपराष्ट्रपति बनने पर बधाई:सम्बरीया
ब्यूरो चीफ महावीर चंद्र आबूरोड राजस्थान
भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष भूपेंद्र सम्बरीया ने मोदी की लोकप्रियता एवम उनकी कुशल रणनीति को इस जीत का श्रेय बताया,सम्बरीया ने बताया एनडीए ने महाराष्ट्र के राज्यपाल सी. पी. राधाकृष्णन को उम्मीदवार बनाया था, तो वहीं इंडिया ब्लॉक ने सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश बी. सुदर्शन रेड्डी को खड़ा किया है. देश के 17वें उपराष्ट्रपति पद के चुनाव के देश के सांसदों ने सी पी राधाकृष्णन को 150 से अधिक मतों से जिताया । यह चुनाव 16वें उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के स्वास्थ्य कारणों से दिये गए इस्तीफे के बाद हो रहा है. सम्बरीया ने बताया मंगलवार को उपराष्ट्रपति पद के लिए हुए चुनावों में उनके हक़ में कुल 452 वोट पड़े. उपराष्ट्रपति चुनाव के निर्वाचन अधिकारी पीसी मोदी ने प्रेस कॉन्फ़्रेंस कर बताया कि मतगणना शाम छह बजे शुरू हुई. उन्होंने बताया कि कुल 767 सांसदों ने उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए वोट दिया. इनमें से 752 वैलिड थे और बाकी 15 अमान्य करार दिए गए. भाजपा के निवर्तमान मण्डल अध्यक्ष मनीष परसाई ने इस जीत का श्रेय मोदी जी की कुशल नीति एवम 10 साल से देश में हो रहे सर्वगींण विकास को बताते हुए कहा 1957 को तमिलनाडु के तिरुप्पुर में जन्मे सी पी राधाकृष्णन ने बिजनेसएडमिनिस्ट्रेशन में स्नातक की डिग्री हासिल की राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के स्वयंसेवक के रूप में शुरुआत करके वे 1974 में भारतीय जनसंघ की राज्य कार्यकारिणी समिति के सदस्य बने. 1996 में उन्हें तमिलनाडु में बीजेपी का सचिव नियुक्त किया गया. इसके बाद वह कोयंबटूर से लोकसभा सांसद बने,सांसद रहते हुए वे संसदीय स्थायी समिति (कपड़ा मंत्रालय) के अध्यक्ष रहे. इसके अलावा सी पी राधाकृष्णन स्टॉक एक्सचेंज घोटाले की जांच के लिए बनी विशेष संसदीय समिति के सदस्य थे. 2004 में सी पी राधाकृष्णन ने संसदीय प्रतिनिधिमंडल के हिस्से के रूप में संयुक्त राष्ट्र महासभा को संबोधित किया. वे ताइवान जाने वाले पहले संसदीय प्रतिनिधिमंडल के सदस्य भी थे. 2016 में उन्हें कोच्चि स्थित कॉयर बोर्ड का अध्यक्ष बनाया गया, जहाँ उन्होंने चार साल तक काम किया. उनके नेतृत्व में भारत से नारियल रेशा का निर्यात 2532 करोड़ रुपये के रिकॉर्ड स्तर तक पहुँच गया. 2020 से 2022 तक राधाकृष्णन बीजेपी के केरल प्रभारी थे।