ब्रेकिंग न्यूज़
Rajasthan News : शीर्षक ग्राम पंचायत बपुई को उपखंड मुख्यालय से जोड़ने वाली सड़क क्षतिग्रस्त

रिपोर्टर सूरज मल वैष्णव सवाई माधोपुर राजस्थान
सवाई माधोपुर जिले के उपखंड बोली की ग्राम पंचायत बपुई को उपखंड बोली से जोड़ने वाली एक मात्र सड़क अत्यधिक बरसात के कारण जगह जगह से बिल्कुल टूट चुकी है कही जगह गहरे गड्ढे हो गए है कही जगह डामर का नामोनिशान तक नहीं है कही जगह बहुत ज्यादा कीचड़ हो रहा है।जिसमें पैदल निकलना भी बहुत कठिन हो रहा है। ग्रामीणों को आवश्यक काम से उपखंड मुख्यालय पर जाने के लिए लगभग पच्चीस किलोमीटर दूर होकर जाना पड़ता है जबकि ग्राम पंचायत बपुई से लाखनपुर होते हुए उपखंड मुख्यालय मात्र आठ किलोमीटर ही पड़ता है। दूसरे रास्ते से आने पर समय व धन दोनों का अपव्यय होता है।अतः ग्रामीणों ने सड़क को ठीक करने की मांग की है।