Rajasthan News : कोटडा मोखातरा सड़क के गड्ढों में भरा पानी, हर कदम परेशानी

रिपोर्टर शैतान सिंह बालोतरा राजस्थान
बारिश के बाद कोटडा मोखातरा मार्ग की स्थिति बदतर ख़राब हो गई है। जहां सड़क पहले से गड्ढों में तब्दील है। इसमें बारिश का पानी इकट्ठा हो गया है। राहगीरों को हर कदम पर परेशानी उठानी पड़ रही है। मार्ग गड्ढों में तब्दील है। बरसात में इसकी स्थिति बड़ी हो गई है। रविवार को बारिश के बाद सड़क के बीच जलभराव हो गया है। जिसके कारण राहगीरों का आवागमन कष्टदायक हो गया है। दुर्घटना का खतरा भी बना रहता है। इस तरफ कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं। यहां जान हथेली पर लेकर चलते हैं राहगीर कोटडा मोखातरा की सड़क की स्थिति बेहद दयनीय है। सड़क के अतिरिक्त किसी भी सड़क की स्थिति ठीक नहीं है। बारिश के बाद टूटी सड़क पानी से भरी है, सड़क पूरी तरह गड्ढों में तब्दील है। मार्ग पर जहां यह सड़क बीचो बीच में टूटी हुई है। स्थिति यह है कि यहां जलभराव की समस्या बनी हुई है। मुख्य सड़क पर एक फीट पानी लगभग 20 मीटर में भरा हुआ है। राहगीरों को आने-जाने में बड़ी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। यह सड़क करीब 10 वर्ष पूर्व लाखों की लागत से बनी थी। उसके बाद मरम्मत नहीं हुई जिसके चलते बारिश के सीजन में इसपर ग्रामीण और स्कूल बच्चों को जान हथेली पर लेकर चलना पड़ता है।