Uttar Pradesh News : हरिद्वार की पावन देवभूमि पर गूंजी अमृतमयी कीर्तन की स्वर लहरियां
अखिल भारतीय लाड़ी लोहाना सिंधी पंचायत का 40वां राष्ट्रीय सम्मेलन सम्पन्न
रिपोर्टर वसी उद्दीन आगरा उत्तर प्रदेश
हरिद्वार की पावन नगरी में अखिल भारतीय लाड़ी लोहाना सिंधी पंचायत का 40वां राष्ट्रीय सम्मेलन श्रद्धा और उल्लास के साथ भव्य रूप से सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ पावन बाणी श्री सुखमनी साहिब जी के पाठ से हुआ। पूरे सिंधी समाज ने अत्यंत श्रद्धा और प्रेमभाव से संगठित होकर पाठ किया। गुरबाणी की मधुर स्वर लहरियों से संपूर्ण वातावरण भक्तिरस से भर गया और संगतों के हृदय श्रद्धा से पुलकित हो उठे। इसके उपरांत पंथ के महान कीर्तनीय भाई साहब वीर महेन्द्र पाल सिंह जी आगरा ने अपने अमृतमयी कीर्तन और वचनों से संगतों को भावविभोर कर दिया। उन्होंने सुखमनी साहिब जी की बाणी की विशालता और महिमा को सरल शब्दों में समझाया तथा शब्द-कीर्तन द्वारा संगत को परमात्मा के नाम से जोड़ते हुए आत्मिक आनंद की अनुभूति कराई। करीब दो घंटे तक सत्संग की यह रसधारा बहती रही और सभी ने इस दिव्य अनुभव की भूरि-भूरि प्रशंसा की।
इस सम्मेलन में देश के विभिन्न प्रांतों से पधारी सिंधी संगतों ने भाग लिया। विशेषकर गुजरात से आई संगत ने अपने आप को इस अवसर में सम्मिलित होकर धन्यभागी बताया। अंत में सेवक घनश्याम दास देवनानी, राजेश भाई रामनानी (जामनगर) तथा सुरेश भाई मूलचंदानी ने सभी आगंतुक संगतों का हृदय से आभार व्यक्त किया और इस सम्मेलन को सफल बनाने में सहयोग देने वाले सभी का धन्यवाद किया यह सम्मेलन केवल एक आयोजन नहीं, बल्कि गुरु महाराज जी की कृपा और अमृतमयी कीर्तन का ऐसा संगम था जिसने हर हृदय में भक्ति प्रेम और आध्यात्मिक ऊर्जा का संचार कर दिया। कीर्तनय जत्थे के साथ देवेंद्र पाल सिंह गुरु सेवक श्याम भोजवानी गुरमुख व्यानी गोलु आदि मौजूद रहे