ब्रेकिंग न्यूज़

Chhattisgarh News : CG मध्य क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण की बैठक से पहले दो आदिवासियों की गोली मारकर हत्या, दहला कोयलांचल, आरोपी जवान हुआ गिरफ्तार

ब्यूरो चीफ उदित कुमार कोरबा छत्तीसगढ़

 मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में आयोजित होने वाले मध्य क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण की बैठक से ठीक पहले जिला कोरबा में गोलीकांड की घटना से कोयलांचल दहल उठा है। वही 13वीं बटालियन मड़वारानी के सीएएफ जवान ने घरेलू विवाद में चाचा ससुर एवं साली को अपने सर्विस रायफल से गोलीमार कर हत्या कर दी। वही पुलिस ने आरोपी 13वीं बटालियन के सीएएफ जवान के कब्जे से रायफल को जब्त कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। घटना के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया है।वही हत्या की ये वारदात हरदीबाजार थाना क्षेत्र के ग्राम महुआडीह की बताई जा रही है। वही ग्राम रलिया से ससुराल संबंध रखने वाला तेसराम बिंझवार छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल में पदस्थ है। उसकी पोस्टिंग 13वीं बटालियन मड़वारानी में है। जहां उसकी पायलटिंग ड्यूटी लगी है। आज सुबह के वक्त वह अपने ससुराल ग्राम महुआडीह पहुंचा और उसने अपने सर्विस रायफल से सबसे पहले घर के बाहर मिली चाचा ससुर की बेटी मदालसा 17 वर्ष पर तीन राउंड फायर किया। वही इस घटना में आदिवासी परिवार की 17 वर्षीय मदालसा की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है गोली चलने की आवाज सुनने के बाद परिवार के लोग घरों में जाकर कमरें में छिप गये। वही इसी दौरान आरोपी का उसके चाचा ससुर राजेश बिंझवार 35 वर्ष से सामना हो गया। आरोपी ने चाचा ससुर पर भी ताबड़तोड़ फायरिंग कर उसे भी मौत के घाट उतार दिया।हत्या की ये वारदात उस वक्त घटित हुई है, जब मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय अपने पूरे मंत्रिमंडल के साथ कोरबा जिले के प्रवास पर है। मुख्यमंत्री श्री साय आज 10 सितंबर 2025 को कोरबा के कलेक्टर कार्यालय में मध्य क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण की बैठक में शामिल होने पहुंचे हुए है। बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री की सुरक्षा में सारी सुरक्षा लगायी गयी है। पुलिस अधिकारी सीएम डयूटी में लगे हुए थे। इसी दौरान आरोपी ने इस हत्याकांड को अंजाम दिया। फिलहाल घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच कर आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button