ब्रेकिंग न्यूज़
समाजवादी पार्टी के नेशनल जनरल सेक्रेटरी किशन सिंह जाटव जी को अत बन्दे फिल्म प्रोडक्शन ने किया सम्मानित।
समाजवादी पार्टी के नेशनल जनरल सेक्रेटरी किशन सिंह जाटव जी को उनके कार्यालय पर अत बन्दे फिल्म प्रोडक्शन हाउस के सीईओ राहुल पासी मैनेजिंग डायरेक्टर, मनीष सिंह मनि, एक्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर विराट सहारनपुरिया व कोरियोग्राफर टिंकू वैद ने उनको अपने प्रोडक्शन के प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।नेता किशन सिंह जाटव जी और सीईओ राहुल पासी जी व मैनेजिंग डायरेक्टर मनीष सिंह मनि ने बात चित के दौरान बताया कि वे आने वाले समय में उत्तर प्रदेश राज्य व नॉर्थ इंडिया के ऊपर कुछ फिल्म्स ,वेबसेरीज, शॉर्ट फिल्म,बनाएंगे, जो कि ओ टी टी प्लेटफॉर्म व सिनेमा के लिए होंगी।जिसमें कुछ बॉलीवुड एक्टर भी काम करेंगे,और उत्तर प्रदेश, व मेरठ के कलाकारों को भी इन समस्त प्रोजेक्ट्स में काम करने का अवसर दिया जाएगा।