Madhya Pradesh News : मां नर्मदा को स्वच्छ बनाए रखने के लिए बनाया गया गणपति विसर्जन कुंड माकड़खेड़ा ग्राम पंचायत द्वारा

रिपोर्टर नरेंद्र खांडेकर खरगोन मध्य प्रदेश
कसरावद जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत माकड़खेड़ा में गणेश विसर्जन कुंड बनाया गया है ग्राम पंचायत सचिव श्री रविंद्र पटेल ने बताया कि नर्मदा को प्रदूषित होने से बचने के लिए इस कुंड का निर्माण किया गया है क्योंकि मूर्तियां प्लास्टिक आफ पेरिस से बनी होती है इसके कारण जलीय जीव जंतु एवं मनुष्य के लिए भी हानिकारक होता है एसडीएम निर्देश अनुसार यह कार्यक्रम किया गया है श्री रविंद्र पटेल ने धर्म प्रेमी जनता से भी अपील की की गणपति जी को गणपति विसर्जन कुंडा में ही विसर्जन करें यहां पर विसर्जन के लिए आसपास के ग्रामीण क्षेत्र से और खरगोन जिले के कहीं अन्य गांव से विसर्जन के लिए मूर्तियां आती है इसकी सुरक्षा व्यवस्था के लिए तीन पुलिस जवान सहित एक कोतवाल तैनात रखा गया है ताकि नर्मदा किनारे पर कोई भी व्यक्ति जा ना पाए क्योंकि नर्मदा अभी काफी उफान पर चल रही है विसर्जन कुंड पर उपस्थित गण ग्राम पंचायत सचिव श्री रवींद्र पटेल पटवारी जी श्री नितिन सोनी जी ग्राम पंचायत कोतवाल श्याम लाल जी गणेश बाबा एवं शिवम वर्मा