ब्रेकिंग न्यूज़
Rajasthan News : मंदिर के सामने घायल नंदी सुचना पर पहुंचे खारवाल के फ़ोन कर सूचना दी

ब्यूरो चीफ महावीर चंद्र आबूरोड राजस्थान
आज मानपुर हनुमानजी मंदिर के सामने घायल नंदी की सूचना नगरपालिका चेयरमैन मगन दान चारण वार्ड मेंबर अमर सिंह द्वारा सूचना दी गई शिवसेना ग्राम प्रमुख गोपी किर ने शिवसेना आबूरोड शहर प्रमुख लालाराम खारवाल के फ़ोन कर सूचना दी मौक़े पर पहुंचकर डॉक्टर प्रकाश गुप्ता डॉक्टर साहब मेरे पाँव में पड़े कीलें निकालकर इलाज किया शिवसेना नगर प्रमुख लालाराम खारवाल गोपी किर नरेश लोधी बाबा राम नर्सिंगकर्मी प्रकाश भाई आदि उपस्थित थे।